अभिनेता Siddharth से Prakash Raj ने मांगी माफी, कहा- कन्नड़ लोगों की ओर से…क्षमा करें
Prakash Raj Apologises: तमिलनाडु-कर्नाटक के बीच कावेरी जल विवाद अब राजनीतिक ही नहीं सिनेमा के क्षेत्र में भी प्रभाव डालने लगा है. इसी बीच जाने-माने अभिनेता प्रकाश राज पिछले दिन अभिनेता सिद्धार्थ के साथ हुए घटना को लेकर उनसे माफी मांगी है. दरअसल अभिनेता देश में चल रहे मुद्दों पर बेबाकी से राय रखने के लिए जाने जाते हैं. बता दें कि विवाद के बीच 28 सितंबर को बेंगलुरु में साउथ एक्टर सिद्धार्थ अपनी अपकमिंग फिल्म चिट्टा के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. उसी दौरान गुस्साई कर्नाटक रक्षण विदिके स्वाभिमानी सेना ने बाधित कर दिया. वहीं उनके साथ हुए इस बर्ताव के लिए प्रकाश राज ने माफी मांगी है.
Instead of questioning all the political parties and its leaders for failing to solve this decades old issue.. instead of questioning the useless parliamentarians who are not pressurising the centre to intervene.. Troubling the common man and Artists like this can not be… https://t.co/O2E2EW6Pd0
— Prakash Raj (@prakashraaj) September 28, 2023
क्या लिखा प्रकाश राज ने सोशल मीडिया के ऊपर?
बता दें कि अभिनेता प्रकाश राज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडलो पर कार्यक्रम का वीडियो किया. उन्होंने लिखा कि इस दशकों पुराने मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए सभी राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर सवाल उठाने के बजाय…उन बेकार सांसदों पर सवाल उठाने के बजाय जो केंद्र पर हस्तक्षेप करने के लिए दबाव नहीं बना रहे हैं…आम आदमी और कलाकारों को इस तरह परेशान करना स्वीकार नहीं किया जा सकता…एक कन्नड़ के रूप में…कन्नड़ लोगों की ओर से…क्षमा करें सिद्धार्थ.
ये भी पढ़ें- Kaveri जल विवाद को लेकर Karnataka बंद, कई जिलों में धारा 144 लागू, 44 उड़ानें रद्द
कावेरी जल का बंटवारा वर्षों पुरानी विवाद
गौरतलब है कि काफी वर्षों से तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी नदी जल बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. देश के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक सरकार द्वारा तमिलनाडु को पानी दिए जाने के फैसले के विरोध में राज्य में प्रदर्शन हो रहा है. इसकी वजह से गुरुवार को बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस को गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बाधित कर दी थी. जिसके बाद अभिनेता सिद्धार्थ हाथ जोड़कर कार्यक्रम स्थल से चले गए थे. वहीं प्रकश राज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि कलाकारों को परेशान करने के बजाय प्रदर्शनकारियों को निर्वाचित प्रतिनिधियों के पास अपनी शिकायतें रखनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- दुनिया में भारत की ताकत देख झुके Trudeau, कहा- Canada करीबी रिश्ते बनाने के लिए प्रतिबद्ध
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.