Johannesburg के चप्पे-चप्पे पर लगे PM Modi के पोस्टर, BRICS Summit में हिस्सा लेने पहुंचे हैं प्रधानमंत्री
BRICS SUMMIT PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं. जहां वह 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के निमंत्रण पर पीएम इसमें शामिल हो रहे हैं. बता दें कि 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता दक्षिण अफ्रीका द्वारा किए जाने के कारण जोहान्सबर्ग में वैश्विक नेताओं का आगमन शुरू हो गया है. ऐसे में कन्वेंशन सेंटर के आसपास की जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस बीच जोहान्सबर्ग में सड़कों को पीएम मोदी के पोस्टर और बैनर से सजा दिया गया है.
दक्षिण अफ्रीका में लगे PM Modi के पोस्टर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दक्षिण अफ्रीका आगमन पर जोहान्सबर्ग में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां सड़कों पर करीब 10 लंबी डिजिटल स्क्रीन लगाई गई हैं, जो पीएम मोदी की वैश्विक लोकप्रियता को प्रदर्शित कर रही हैं. बता दें कि पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार (22 अगस्त) शाम को जोहान्सबर्ग पहुंचेंगे. जहां पहले ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा पहुंचे हैं. वहीं, दौरे पर निकलने से पहले प्रधानमंत्री की ओर से एक बयान जारी किया गया. जहां पीएम ने कहा कि वह जोहान्सबर्ग में मौजूद नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करने को उत्सुक हैं.
#WATCH | South Africa | Digital screens showing Prime Minister Narendra Modi put up near Convention Centre in Johannesburg where BRICS Summit will begin today. Around 10 such screens are placed across Johannesburg. pic.twitter.com/3ZLBGE2K5C
— ANI (@ANI) August 22, 2023
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 के लिए Team India का ऐलान, इन अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
रूसी राष्ट्रपति पुतिन भी होंगे शामिल
खबर है कि 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी हिस्सा लेने वाले हैं. जहां वह वर्चुअल रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. इसके साथ ही रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी 25 अगस्त को ग्रीस के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan पर दिल्ली आएंगी PM Modi की Pakistani बहन, 30 साल से बांध रही प्रधानमंत्री को राखी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.