कोलकाता की सड़कों पर लगे INDIA के पोस्टर, अबकी बार दिल्ली में INDIA सरकार

0

West Bengal Politics: अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसके मद्देनजर चुनावी तैयारियां शुरू हो गई हैं. विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ के ऐलान के बाद विपक्षी दल पूरे जोश में हैं. जिसका असर पश्चिम बंगाल की राजनीति पर भी दिख रहा है. बंगाल की राजधानी कोलकाता में गठबंधन ‘ INDIA’ को लेकर नए पोस्टर लगाए गए हैं. कोलकाता की सड़कों पर लगे इन पोस्टरों में ममता बनर्जी की तस्वीर दिल्ली की गद्दी की ओर इशारा करते हुए दिखाया गया है. बंगाल में लगे इन पोस्टरों पर हिंदी में लिखा है ‘अबकी बार दिल्ली में INDIA सरकार’.

गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत को रोकने के लिए 26 विपक्षी दल एक साथ आए हैं। 18 जुलाई को बेंगलुरु में इन पार्टियों की बैठक हुई, जहां सभी ने एनडीए विरोधी मोर्चे के तौर पर ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’-भारत के गठन की घोषणा की.

INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक का ऐलान 

बंगाल की राजधानी में ये पोस्टर उस समय में लगाया गया हैं, जब इसी महीने के लास्ट में INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक होने वाली है. 31 अगस्त और 1 सितम्बर को मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक होनी है। माना जा रहा है की ये बैठक बेंगलुरु के तर्ज पर ही होगी. बैठक के पहले दिन 31 अगस्त को रात्रिभोज का कार्यक्रम रखा गया है. वहीं 1 सितम्बर को दिन में मुख्य बैठक रखा गया है, बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन के नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया Kumar Sanu का फैन, Singer से मिलने 1200KM साइकिल चलाकर पहुंचा मुंबई!

शरद और उद्धव करेंगे मेजबानी

INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक की मेजबानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना उद्धव गुट मिलकर करेगा. दोनों ही दल महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा हैं. मुंबई में होने वाले इस बैठक को राजनीतिक नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है।

गौरतलब है की विपक्षी दलों की पहली बैठक बिहार के राजधानी पटना में 23 जून को हुई थी. बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में पटना की बैठक हुई थी. जिसमें नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने के लिए साथ चुनाव लड़ने की रणनीति पर बात हुई थी.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बोले Rahul Gandhi, भारत के विचार की रक्षा करना मेरा कर्तव्य

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.