PM के चेहरे को लेकर SP और Congress में छिड़ा पोस्टर वॉर, राजभर ने कसा तंज
Political News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सपा-कांग्रेस के बीच तीखी टिप्पणियों के बाद पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. पार्टी दफ्तर के बाहर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को देश का भावी पीएम बताने वाले पोस्टर लगाने के बाद अब कांग्रेस दफ्तर के बाहर 2024 में राहुल गांधी को पीएम बनाने के भी पोस्टर लग चुके हैं. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को भी इस पोस्टर में 2027 उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए सीएम उम्मीदवार दिखाया गया है.
पोस्टर वार हुआ शुरु
कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में बुजुर्गों को पेंशन देने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, किसानों को एमएसपी देने, नौकरियां देने और जातिगत जनगणना कराने जैसे वादे किए गए हैं. पोस्टर में जनता से कांग्रेस को वोट देने की भी अपील की गई है. जहां एक ओर पोस्टर को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है तो वहीं दूसरी ओर लोग सोशल मीडिया पर मजे भी ले रहे हैं.
सपा कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन में शामिल है. हालांकि,इस तरह के पोस्टर लगाए जाने के बाद लोग गठबंधन के भविष्य को लेकर भी प्रश्न कर रहे हैं. बीते दिनों कांग्रेस-सपा में तनाव बढ़ने को लेकर अखिलेश यादव ने बयान दिया कि कांग्रेस को पहले स्पष्ट करना चाहिए था कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बन रहा है. हालांकि,बतौर अखिलेश शीर्ष नेतृत्व से बातचीत होने के बाद अखिलेश ने भी सपा कार्यकर्ताओं से कांग्रेस नेताओं पर टिप्पणी न करने की अपील की थी. बहरहाल,इस पोस्टरवार से सियासी चर्चाएं शुरु हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- Tamil Nadu के राज्यपाल के राजभवन पर पेट्रोल बम से हमला, BJP ने DMK पर लगाया आरोप
राजभर ने CM-PM बनने पर ली चुटकी
SBSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हर नेता का सपना होता है कि वह एक दिन सीएम और पीएम बने. सपना देखना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन उसके लिए काम करना होता है, जो इन्होंने नहीं किया. ये लोग मजाक के पात्र बनते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को, प्रधानमंत्री भी होंगे शामिल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.