4 महीने बाद सजने वाला था सेहरा, तिरंगे में लिपटा देखा बेटे का चेहरा… परिवार का बुरा हाल, जानें पुंछ के शहीदों की कहानी

0

Poonch Martyred Army Soldiers Story: गुरुवार को कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों की कायराना हरकत ने देश और शहीद युवाओं के परिवारों को गहरा जख्म दिया है. घात लगाकर किए गए इस हमले में 4 वीर भारतीय जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी. अब इन जवानों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भेजे जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि शहीद हुए चार जवानों (Poonch Martyred Army Soldiers Story) में से दो की आने वाले दिनों में शादी होनी थी. जवानों के माता-पिता और मंगेतरों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानिए हमले में शहीद हुए चार जवानों की कहानी.

अगले साल थी शहीद गौतम की शादी

उत्तराखंड के कोटद्वार के रहने वाले गौतम कुमार गुरुवार को पुंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए. गौतम महज़ 28 साल के थे. भाई ने बताया कि गौतम की शादी अगले साल 11 मार्च को तय कर दी थी. उसके सिर पर ताज सजने ही वाला था. लेकिन अब भाई के तिरंगे वाले घर में मातम छाया हुआ है.

शहीदों में यूपी के करण सिंह भी शामिल

आतंकियों के हमले में शहीद होने वाले सेना के दूसरे जवान करण सिंह यादव थे. करण सिंह उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी थे. उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी और दो मासूम बच्चियां हैं. परिवार वालों ने बताया कि आखिरी बार करण अगस्त में छुट्टी पर गांव आए थे. उन्हें अगले साल फरवरी में घर आना था, लेकिन आई तो बस शहीद होने की खबर. इस खबर के आने के बाद उनके परिवार समेत पूरे गांव में मातम छा गया गया है.

चंदन कुमार का देश के प्रति बलिदान

वहीं हमले में शहीद हुए तीसरी जवान नवादा के चंदन कुमार थे. चंदन कुमार तीन भाई थे. परिवार वालों ने बताया कि चंदन साल 2017 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे. उनके शहीद होने की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- Sakshi Malik के संन्यास से बॉक्सर Vijender Singh निराश, देश की न्यायपालिका से पूछे तीखे सवाल

रवि कुमार की भी होने वाली थी शादी

चौथे शहीद जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ा के रहने वाले रवि कुमार राणा थे. जिनकी कहानी दुखों से भरी है. रवि के पिता किसान हैं. परिजनों ने बताया कि 26 वर्षीय रवि करीब सात साल पहले सेना में भर्ती हुआ था. घर वालों ने रवि का रिश्ता तय कर दिया था. आने वाले दिनों में रवि की शादी थी. लेकिन उनकी शहादत की खबर से उनके और उनकी मंगेतर के परिवार में शोक की लहर फैल गई है. आपको बता दें कि इस कायराना हरकत के बाद घाटी में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ें- Emmanuel Macron होंगे गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि, सरकार ने भेजा न्योता, भाग लेने वाले छठे फ्रांसीसी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.