Poonam Pandey की पीआर टीम ने मांगी सार्वजनिक माफी, प्लान के पीछे की बताई वजह

0

Poonam Pandey Fake Death: मशहूर मॉडल पूनम पांडे अपने मौत की झूठी खबर को लेकर चर्चा में रहीं थी. उन्होंने अगले दिन ही आकार ये कहा था की वो जिंदा हैं और उन्होंने अपने मौत की झूठी खबर सर्वाइकल कैंसर के अवॉर्नेस को लेकर फैलाई थी. वहीं मॉडल के इस हरकत से कुछ लोग खासा नाराज भी हो गए थें. कई हस्तियों ने भी इसे गलत बताया था. वहीं भारी आलोचना के बाद अब मॉडल पूनम पांडे की पीआर टीम ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है.

पीआर टीम ने मांगी माफी

एक्ट्रेस की पीआर टीम ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसको लेकर माफी मांगते हुए अपनी बात रखी. पोस्ट पर लिखा गया “हां, हम हाउटरफ्लाई के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पूनम पांडे की पहल में शामिल थे. शुरुआत करने के लिए, हम दिल से माफ़ी मांगना चाहेंगे, खासतौर पर उन लोगों से जो अपने डियर वन के किसी भी प्रकार के कैंसर की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं”

ये भी पढ़ें:- Hemant Soren को एक और बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया कुछ ऐसा फैसला

बताई ये वजह

वहीं आगे लिखते हुए उन्होंने कहा कि “हमारे एक्शन एक सिंगुलर मिशन द्वारा ड्राइवन थे सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना. 2022 में, भारत में 123,907 सर्वाइकल कैंसर के मामले और 77,348 मौतें दर्ज की गईं. स्तन कैंसर के बाद, सर्वाइकल कैंसर भारत में मिडिल एज ग्रुप की महिलाओं को प्रभावित करने वाली दूसरी सबसे ज्यादा घातक बीमारी है.“ बता दें पूनम के इस हरकत से काफी लोग नाराज हो गए थें.

ये भी पढ़ें:- ICC ने T20 World Cup को लेकर जारी किए टिकट्स के रेट, ऐसे कर सकते हैं बुक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.