Rahul Gandhi: राहुल गांधी केदारनाथ धाम की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं. केदारनाथ धाम पहुंच कर राहुल गांधी ने बाबा केदारनाथ में आरती कर पूजा-अर्चना किया. केदारनाथ यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को ट्रोल किया जा रहा है. सोशल तमाशा नामक ट्वीटर हैंडल ने राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा का फोटो, प्रियंका गांधी के बयान के साथ साझा करते हुए लिखा कि प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी को किया ट्रोल.
तीर्थयात्रियों संग राहुल की मुलाकात
हालाकि इन सब से बेखबर राहुल गांधी ने तीर्थयात्रियों को चाय पिलाई. तीर्थयात्रियों को चाय पिलाते हुए उनकी फोटोज भी सामने आईं हैं. इतने बड़े नेता को अपने बीच देखकर लोग हैरान रह गए और उनसे उन्होंने बातचीत भी की. तीर्थयात्रियों ने उनके साथ फोटोज भी खिचाईं और सेल्फी भी ली. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में केदारनाथ मंदिर की अपनी तस्वीरें भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा आज मैंने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का दौरा किया और दर्शन की. हर-हर महादेव.
अपनी केदारनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए चाय सेवा देते @RahulGandhi जी
📍 केदारनाथ मंदिर, उत्तराखंड pic.twitter.com/CSpRlIKcsb
— Congress (@INCIndia) November 5, 2023
ये भी पढ़ें- Sara Ali Khan ने खोले Shubman Gill की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के राज, इशारों-इशारों में रिश्ते पर लगाई मुहर!
प्रियंका गांधी का वायरल कटाक्ष
बता दें कि चुनाव के दौरान धर्म को राजनीति में घसीटे जाने पर कटाक्ष करते हुए प्रियंका गांधी ने किसी जनसभा में कहा था कि चुनाव आते ही ध्यान भटकाने के लिए अचानक धर्म की बातें याद आने लगती हैं. जाति की बातें शुरू हो जाती हैं. अजीब- अजीब सी बातें होने लगती हैं. प्रियंका गांधी कहती हुई सुनी जा सकती कि चुनाव आते ही यह सब बातें ध्यान भटकाने के लिए किया जाता है.
Priyanka Gandhi Troll Rahul 😄 pic.twitter.com/M0YTTl5pbw
— Social Tamasha (@SocialTamasha) November 6, 2023
ये भी पढ़ें- Team India से हार के बाद Sri Lankan Cricket में भूचाल, खेल मंत्री ने बोर्ड प्रशासन को किया बर्खास्त
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.