BJP-Congress में राजनीतिक पोस्टर वॉर जारी, कांग्रेस ने ‘अडानी’ हमले से दिया केंद्र को जवाब

0

Congress-BJP Poster War: पांच राज्यों में विधानसभा और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस-बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो चुका है. दोनों पार्टियां सोशल मीडिया पर पूरे दम-खम से पोस्टर वॉर में लगी हुई हैं. दरअसल, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘सबसे बड़ा झूठा’ बताने वाला पोस्टर साझा किया था. इसके बाद भाजपा ने एक्स पर पोस्टर साझा कर राहुल गांधी को ‘नए युग का रावण’ करार दे दिया.

लड़ाई में हुई कठपुतली की एंट्री

सोशल मीडिया पर ये लड़ाई शुक्रवार को भी चलती रही. इसमें अब कठपुतली की भी एंट्री हो गई है. दरअसल, कांग्रेस ने एक पोस्टर साझा किया है, जिसमें पीएम मोदी को अडानी की कठपुतली के रूप में दिखाया गया है. तस्वीर में नजर आ रहा है कि पीएम मोदी अपनी बांहें फैलाए खड़े हैं और उनके नाम पर ‘अडानी’ लिखा हुआ है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल अक्सर मोदी सरकार पर अडानी ग्रुप के साथ साठगांठ का आरोप लगाते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- England को रौंदने वाले Rachin Ravindra ने क्यों छोड़ा भारत? Sachin-Rahul से कनेक्शन, जानिए पूरी कहानी!

देशभर में कांग्रेस का विरोध  प्रदर्शन

इसके कुछ घंटे बाद बीजेपी ने इस हमले का जवाब देते हुए एक पोस्टर साझा किया, जिसमें राहुल गांधी को अरबपति जॉर्ज सोरोस की कठपुतली के रुप में दिखाया गया है. सोरोस पर कई बार वैचारिक कारणों से कई देशों की चुनावी प्रक्रिया में इंटरफेयर करने का आरोप लग चुका है.

वहीं दूसरी ओर पूरे देश में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा के ‘नए युग के रावण’ पोस्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ये प्रदर्शन दिल्ली, जयपुर, जम्मू-कश्मीर और केरल में हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Mumbai Goregaon हादसे पर CM ने किया मुआवजे का ऐलान, BMC ने कहा- जलने से नहीं, इससे हुई मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.