General VK Singh on POK: पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह राजस्थान के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें कि उस समय उनसे पूछा गया कि पीओके में लोग भारत के साथ जुड़ने की मांग कर रहे हैं, इस पर भाजपा का क्या रुख है. इस सवाल पर वीके सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा उसके बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर अपने आप ही भारत में शामिल हो जाएगा. गौरतलब है कि इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव भी होने हैं.
भारत में हुआ जी20 का सफल आयोजन
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने हाल ही मे हुए जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत की अध्यक्षता में जी20 का सफल आयोजन हुआ है. इस आयोजन से भारत को लेकर पूरे विश्व में एक अलग छवि बनी है. वहीं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि जी20 की तरह का आयोजन पहले नहीं हुआ था और किसी देश ने ये सोचा भी नहीं होगा कि भारत ऐसे सम्मेलन का आयोजन कर सकता है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में अपना लोहा मनवाया है.
ये भी पढ़ें- India के पहाड़ जैसे स्कोर के आगे Pakistan ने टेके घुटने, कुलदीप यादव ने झटके 5 विकेट
पीओके में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
एक वायरल वीडियो के अनुसार, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में इस समय जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे है. बता दें कि पीओके के शहर, कस्बों और गांवों के लोग खाने की कमी, आसमान छूती महंगाई और ज्यादा टैक्स लगाने के विरोध में सड़कों पर उतर आए है. वहीं पूरे इलाके में लोग महंगाई से परेशान है. इन सब की वजह से वहा के लोग चाहते है कि पीओके को भारत में जोड़ा जाए.
ये भी पढ़ें- PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.