Delhi AIIMS में बढ़ते Pneumonia Cases पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी, बताया बीमारी का संबंध चीन से है या नहीं?

0

Pneumonia Cases: नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में निमोनिया के कई मामले सामने आए हैं. कई रिपोर्टों से पता चला है कि निमोनिया के ये मामले चीन में हाल ही में बढ़े मामलों से जुड़े हैं. इसे लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. जिस पर नई दिल्ली एम्स की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पाए गए निमोनिया के इन मामलों का चीन में हालिया बढ़ोतरी से कोई संबंध नहीं है. ऐसे में इसे चीनी निमोनिया से जोड़ना गलत और भ्रामक है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत बताया गया है कि हमारे देश में निमोनिया के जो भी मामले सामने आए हैं, उनका चीन में बढ़ोतरी से कोई लेना-देना नहीं है. एम्स के डॉक्टरों की एक टीम ने देश में पाए जाने वाले निमोनिया के मामलों पर नजर रखी और फिर इस नतीजे पर पहुंची. जिसके बाद इसे भारत के लिए भी बड़ी राहत माना जा रहा है. बता दें कि भारत में बच्चों में निमोनिया तेजी से फैल रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली एम्स में इस बीमारी के 7 मरीज मिले हैं. जिस पर अब भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस श्वसन रोग के लिए माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया नामक बैक्टीरिया जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें- Temptation Island India में लेडी लव Tejasswi Prakash के साथ नजर आएंगे Karan Kundrra, प्रोमो रिलीज

चीन में इस बीमारी से मचा हाहाकार

भारत के पड़ोसी देश चीन में इन दिनों बच्चों में आम बीमारियां पाई जा रही हैं, जिससे हाहाकार मचा हुआ है. चिकित्सा विशेषज्ञों का दावा है कि चीन में कोविड के दौरान लगाए गए प्रतिबंध हटने के बाद यह पहली सर्दी है. ऐसे में लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाएगी, जिससे यह बीमारी तेजी से फैल रही है. यह भी कहा जा रहा है कि चीन में निमोनिया के बैक्टीरिया खांसने, हंसने, छींकने और बोलने से फैल रहे हैं. चीन सरकार इसे लेकर सख्त है और देश में इसकी रोकथाम के लिए लगातार कदम उठा रही है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha में जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो बिल पास, POK के लिए 24 सीटें आरक्षित, जानें गृह मंत्री शाह ने क्या कहा?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.