Nepal PM India Visit: प्रधानमंत्री मोदी से मिले नेपाल के PM प्रचंड, दोनों देशों के बीच हुए कई समझौते पर हस्ताक्षर

0

Nepal PM India Visit:  नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ भारत पहुंचे हैं. उन्होंने गुरुवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस बीच दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई. वहीं दोनों प्रधानमंत्री ने संयुक्त रूप से भारत और नेपाल के बीच मोतिहारी-अमलेखगंज तेल पाइपलाइन के फेज-2 का उद्घाटन किया. इसके अलावा प्रधानमंत्रियों ने बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक भारतीय रेल कार्गो ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

दोनों देशों के बीच कई समझौते पर हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “मुझे याद है, नौ साल पहले, जब 2014 में, मैं अपनी पहली नेपाल यात्रा पर गया था. उस समय,  मैंने भारत-नेपाल संबंधों के लिए एक ‘HIT’ सूत्र विकसित किया था. हम भारत-नेपाल के बीच ऐसे संपर्क स्थापित करेंगे जिससे मारी सीमाएं हमारे बीच बाधा न बने. भविष्य में हमारी साझेदारी को सुपरहिट बनाने के लिए आज नेपाल के पीएम और मैंने कई अहम फैसले लिए हैं.

नेपाल से 10 हजार मेगावाट बिजली करेंगे आयात

प्रेस वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि हमने अगले 10 वर्षों के भीतर यह लक्ष्य रखा था कि नेपाल से करीब 10,000 मेगावाट बिजली का आयात करेंगे. जिस उद्देश्य पर ही आज दोनों देशों के नेताओं ने सहमति जताई है.

रामायण सर्किट परियोजना में आएगी तेजी

इसके अलावा पीएम ने रामायण सर्किट परियोजना पर भी बोला. उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल के धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध बहुत पुराने और मजबूत हैं. इसे और मजबूत करने के लिए हमनें फैसला किया है कि रामायण सर्किट से जुड़ी परियोजनाओं में तेजी लायेंगे. बता दें इन सबके अलावा नेपाल के पीएम प्रचंड ने पीएम मोदी को नेपाल आने का न्योता दिया है।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.