PM Narendra Modi: आज वाराणसी में 16 घंटे रहेंगे PM Modi, इस तरह होगा पूरा शड्यूल

0

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी का दौरा करेंगे, लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं। पीएम मोदी यहां आकर मतदाताओं का आभार जताएंगे 2014 के बाद से लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी वाराणसी संसदीय क्षेत्र से सांसद चुनकर प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। वाराणसी से वे देश के 9.27 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर बीजेपी की ओर से सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।

पीएम शाम 4:30 बजे पहुंचने वाराणसी

पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में करीब साढ़े 16 घंटे रुकेंगे मंगलवार को शाम करीब 4:30 बजे उनका वाराणसी पहुंचने का कार्यक्रम है। बाबतपुर एयरपोर्ट उतर कर हेलिकॉप्टर से पीएम मोदी किसान सम्मेलन में भाग लेने मेहंदीगंज जाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे वहां वे हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे पुलिस लाइन से गंगा आरती में भाग लेंगे।

पीएम शाम 6:30 गंगा आरती में होंगे शामिल 

शाम 6:30 पर होने वाली गंगा आरती आज शाम 7 बजे शुरू होगी मढ़ी पर बैठकर गंगा आरती देखने के बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। बाबा विश्वनाथ का पूजा- अर्चना करने के बाद सड़क मार्ग से बरेका बेस्ट हाउस जाएंगे। 8 किलोमीटर के इस रास्ते में उनके स्वागत के लिए 12 द्वार बनाए गए हैं। 150 से अधिक स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगारों के साथ पीएम का स्वागत करेंगे। वहां वे रात्रि विश्राम करेंगे बुधवार सुबह 9 बजे पीएम मोदी वाराणसी से बिहार के नालंदा के लिए प्रस्थान करेंगे।

ये भी पढ़ें- PM Narendra Modi: पीएम पद की तीसरी शपथ के बाद आज वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, 9.26 करोड़ किसानों को मिलेगी खास सौगात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.