PM Narendra Modi: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से लोकसभा सीट जीतने के बाद अब तक तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर बैठा है। आज, 18 जून 2024, प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी, अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचने जा रहे हैं। उन्हें यहां किसान सम्मान सम्मेलन में शामिल होने का भी विचार है। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी लगभग 9.26 करोड़ किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान करेंगे।
इसके बाद भी प्रधानमंत्री मोदी कई दूसरे कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी सीट से लगातार तीन बार जीत चुके हैं। सबसे पहले वह 2014 लोकसभा चुनाव में जीते थे। २०१४ से लेकर अब तक वह वाराणसी में करीब ३९वीं बार आ चुके हैं। हालांकि, इस बार जीत के बाद अपने संसदीय सीट में जाने में उन्हें पिछले दो नतीजों की तुलना में देरी हुई है आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह।
पहले शपथ को लेकर मंथन
वैसे तो बीजेपी ने इस बार 400 सीटों के लक्ष्य का संकल्प लिया था, लेकिन सभी दलों के मिलाकर भी एनडीए 300 से अधिक सीटें नहीं जीत सकी। साथ ही, इंडिया अलाइंस ने 234 सीटों पर विजय प्राप्त की। हालांकि, बीजेपी की सरकार बनाने में जेडीयू और टीडीपी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बीजेपी के बाद टीडीपी और फिर जेडीयू ही एनडीए के पास सबसे अधिक सीटें हैं।
इसी कारण भारतीय गठबंधन ने सरकार गठन के लक्ष्य के साथ इन दोनों के संयोग में रहा। वहीं, बीजेपी में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा जैसे वरिष्ठ नेता सरकार गठन के मार्ग में जुटे रहे। इस कारण उन्हें नतीजों के बाद वाराणसी नहीं जाने पर मजबूर होना पड़ा।
जी-7 समिट के लिए इटली का दौरा
पीएम के रूप में तीसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम मोदी इटली में आयोजित जी-7 समिट में शामिल होने पहुंचे इस वजह से भी पीएम को वाराणसी जाने में देरी हुई है वहां से लौटने के बाद अब पीएम के पास समय मिला तो उन्होंने वाराणसी दौरे का प्लान तैयार किया।
ये भी पढ़ें- Train Accident: पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसे के बाद विपक्ष हुआ हमलावर, अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।