PM Narendra Modi On Muslim Reservation: मुस्लिम आरक्षण पर एसटी हसन के बयान पर पीएम मोदी ने किया पलटवार, जानिए क्या कुछ कहा?

0

PM Narendra Modi On Muslim Reservation: मुसलमान आरक्षण बिल के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी अन्य विपक्षी दलों के बीच सियासी घमासान जमकर चल रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया जारी की है। मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में जब एसटी हसन के बयान पर पीएम मोदी से प्रतिक्रिया मांगी गई तो पीएम ने कहा कि यह जो गलती होती है कि मोदी मुसलमानों के आरक्षण पर विरोध करता है मैं कहता हूं कि भारत का संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देता है।

संविधान के अनुसार नहीं मिल सकता आरक्षण- पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री ने कहा कि संविधान के निर्माता ने मुद्दे पर गहरी चर्चा की है चर्चा करके संविधान सभा ने जो संविधान बनाया है वह कहता है कि भारत जैसे देश में धर्म के आधार पर एक बार टुकड़े हो चुके हैं आगे इस देश को और ज्यादा टुकड़े नहीं होनी चाहिए धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं मिलना चाहिए बाबा साहेब अंबेडकर जवाहरलाल नेहरू और संविधान सभा के सभी सदस्यों ने यही कहा था।

पीएम ने कहा कि मेरा कहना है कि हमें संविधान का लेटर स्पिरिट (हुबहू) रक्षण करना चाहिए. हमें इस देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देना चाहिए. मेरा मुद्दा है कि धर्म को आधार बनाने की जो प्रवृत्ति चली है. उसके खिलाफ है भारत का संविधान हर एक नागरिक को सामना रूप से देखता है लेकिन फलाने धर्म के हो इइसलिए मिलेगा. ये इस देश में नहीं चलेगा।

एसटी हसन पीएम मोदी से करें सवाल

सांसद एसटी हसन ने कहा कि कोई किसी का आरक्षण नहीं छीन रहा है पीएम मोदी ने मुसलमान के चार परसेंट आरक्षण पर बहुत परेशानी है जबकि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट से यह साफ हो चुका है कि मुसलमान की स्थिति दिल्ली से भी बेहतर है आरक्षण इसलिए दिया जाता है ताकि जो दबे कुछ ले लोग हैं उनको ऊपर लाया जा सके उनकी हालत को बेहतर किया जा सके उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि मुसलमान के आरक्षण से पीएम मोदी को परेशान क्यों है? क्या मुसलमान इस देश के नागरिक नहीं है? इस देश में क्या मुसलमान का कोई योगदान नहीं है? क्या मुसलमान में देश के आजाद में हिंदू भाइयों के साथ अपना खून नहीं बहाया था?

एसटी हसन ने आगे कहा कि पीएम मोदी घबराए हुए हैं, बौखलाए हुए हैं, अब तक चुनाव के जितने चरण हुए हैं, उन सभी में वह हार रहे हैं, इसलिए, चुनाव को हिंदू-मुस्लिम करना चाहते हैं, लेकिन, हिंदू भाई उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं. चार प्रतिशत आरक्षण से सिर्फ मोदी जी को परेशानी है, किसी हिंदू भाई को कोई परेशानी नहीं है। एक प्रधानमंत्री को इस तरह का बयान शोभा नहीं देता, जो किसी सोसाइटी को बांटे इन्होंने नफरतों की सौदागिरी करने सिंहासन हासिल किया है ये कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन, हिंदू और मुसलमान को अलग नहीं किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Delhi Lok Sabha Election 2024: सीएम अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ जाकर किया मतदान, जनता से भी की अपील

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.