PM Modi की कतर के शासक अमीर शेख से मुलाकात, जानें ये बैठक क्यों है अहम?
PM Modi-Amir Sheikh Talks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित संयुक्त राष्ट्र COP28 जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने दुबई पहुंचे है. जहां उन्होंने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से शुक्रवार (2 दिसंबर) को मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चर्चा की. बता दें कि कतर एक तेल समृद्ध देश है, जहां भारतीय समुदाय के लोग भी काफी संख्या में रहते हैं. इस मुलाकात में उनके कल्याण को लेकर भी बात हुई. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही भारत के 8 पूर्व नौसैनिको फांसी की सजा कतर में सुनाई गई है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शनिवार (2 दिसंबर) को एक फोटो साझा किया. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि दुबई में COP28 सम्मेलन के दौरान कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद से मिलने का अवसर मिला. इस दौरान द्विपक्षीय साझेदारी की संभावना के अलावा कतर में भारतीय समुदाय के कल्याण को लेकर हमारी अच्छी बातचीत हुई. दरअसल पीएम मोदी की मुलाकात कतर के शासक से ऐसे समय में हुई है. जब भारत के आठ पूर्व नौसैनिकों को कतर में मौत की सजा सुनाई गई है. वहीं भारत सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि इन्हें भारत वापस लाया जाए, जिसके लिए कोर्ट में सजा के खिलाफ अपील की है.
On the sidelines of the #COP28 Summit in Dubai yesterday, had the opportunity to meet HH Sheikh @TamimBinHamad, the Amir of Qatar. We had a good conversation on the potential of bilateral partnership and the well-being of the Indian community in Qatar. pic.twitter.com/66a2Zxb6gP
— Narendra Modi (@narendramodi) December 2, 2023
भारतीयों को क्यों मिलीं मौत की सजा
बता दें कि कतर की एक अदालत ने 26 नवंबर को आठ पूर्व भारतीय नौसैनिकों को मौत की सजा सुनाई थी. जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि कतर के अदालत के इस फैसले से वो स्तब्ध है. साथ ही इस पूरे मामले में सभी कानूनों विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. दरअसल भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने शुक्रवार (1 दिसंबर) को कहा था कि भारत सरकार पूर्व नौसैनिकों को वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. गौरतलब है कि आठ भारतीय पूर्व नौसैनिक अल दाहरा कंपनी में काम कर रहे थे. जहां पिछले साल अगस्त में इन्हें जासूसी के कथित मामले में हिरासत में लिया गया था. वहीं कतर ने इस मामले को लेकर अधिकारिक तौर पर कुछ साफ नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss के नरेटर विजय विक्रम सिंह का छलका दर्द, बोले- लोग मुझे गालियां देते हैं…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.