Maharashtra में PM Modi ने किया 511 कौशल केंद्र का शुभारंभ, प्रमोद महाजन के नाम पर शुरू हुई योजना

0

Narendra Modi: महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (19 अक्टूबर) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्रों का शुभारंभ किया. दिवंगत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन के नाम पर ये कौशल विकास केंद्र महाराष्ट्र के 34 ग्रामीण जिलों में स्थापित किए जा रहे हैं. पीएमओ (Narendra Modi) की एक विज्ञप्ति के मुताबिक ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए ये केंद्र विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करेंगे.

प्रधानमंत्री ने सौपा 511 कौशल केंद्र

बता दें कि पीएमओ ने कहा कि कम से कम दो व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में लगभग 100 युवाओं को प्रत्येक केंद्र प्रशिक्षित करेगा.

प्रशिक्षण राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद के तहत सूचीबद्ध उद्योग भागीदारों और एजेंसियों द्वारा प्रदान किया जा रहा है. पीएमओ ने आगे कहा कि इन केंद्रों की स्थापना से क्षेत्र को अधिक सक्षम और कुशल जनशक्ति विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल करने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Salman ने जारी किया Tiger 3 के पहले गाने का पोस्टर, लिखा- Arijit Singh का मेरे लिए पहला गाना

महाराष्ट्र को है कौशल विकास केंद्र की सख्त जरुरत

बता दें कि महाराष्ट्र में कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र की 28 हजार ग्राम पंचायतों में अब तक कोई कौशल विकास केंद्र नहीं खुला था. प्रधानमंत्री मोदी का कौशल विकास योजना एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है. बता दें कि प्रधान मंत्री मोदी की अवधारणा के मुताबिक हमने 500 ग्राम पंचायतों में कौशल विकास केंद्र शुरू करने का निर्णय लिया. मंत्री लोढ़ा ने आगे कहा कि ये कौशल विकास केंद्र युवाओं को रोजगार के लिए गांवों से शहरों की ओर पलायन करने से रोकने में मदद करेंगे, भविष्य में ऐसे केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- Singham Again में दिखेंगे Tiger Shroff, तस्वीर साझा कर रोहित शेट्टी ने लिखा- मिलिए ACP Satya से

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.