PM Modi ने बिना नाम लिए Nitish Kumar पर बोला हमला, कहा- मां-बहनों के सामने दिया भद्दा बयान

0

PM Narendra Modi: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव अब अपने आखिरी चरण में है, मतदान में महज 9 दिन बचा है. इस दौरान भाजपा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी प्रचार कर रहे हैं. बता दें कि बुधवार (8 नवंबर) को मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनका नाम लिए बिना निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता, जो INDI गठबंधन का झंडा लेकर देशभर में घूम रहे हैं. उन्होंने विधानसभा के अंदर भद्दी बातें की, जिस समय वहां माताएं-बहनें मौजूद थीं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि विपक्षी गठबंधन का एक भी नेता इस शर्मनाक बयान के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं हुआ है. ऐसे लोग आपका भला नहीं कर सकते हैं.

अर्थव्यवस्था में भारत का होगा टॉप पोजिशन- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरे कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में ‘टॉप पोजिशन’ में होगी. उन्होंने कहा कि 2014 में उनके सत्ता संभालने के बाद से देश का आर्थिक विकास बेहद तेजी से हुआ है. भारत उस समय दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था. परंतु आज ये 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है. उन्होंने आगे कहा कि हम ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था के मामले में पीछे छोड़ चुके हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान आज जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक में दुनिया की तारीफ पा रहा है.

ये भी पढ़ें- फर्जी गिरफ्तारी के बाद Golden Temple पहुंचीं Urfi Javed, सलवार-सूट में दिखीं एक्ट्रेस, यूजर्स बोले- सच है या AI

पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बयान केंद्र जब एक रुपए जारी करती है, तब उसमें से मात्र 15 पैसे ही गरीब तक पहुंचते हैं को दोहराया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही 85% कमीशन की रीत शुरू हो जाएगी. हालांकि उनके इस बयान का संदर्भ मध्य प्रदेश में कांग्रेस के चुनावी अभियान से है. कांग्रेस शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर हर काम में 50% कमीशन लेने को चुनावी मुद्दा बना रही है.

ये भी पढ़ें- Diwali से पहले Israel के राजदूत ने की भारतीयों से अपील, कहा- हमारे देश के बंधकों के लिए जलाएं उम्मीद का दीप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.