प्रधानमंत्री मोदी का आज राजस्थान दौरा, सीएम अशोक गहलोत ने कहा, मेरे संबोधन को हटाया गया

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के सीकर दौरे पर हैं। जहां पर वे कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंचेंगे और दोपहर करीब सवा 3 बजे राजकोट के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) का दौरा करेंगे. पीएम मोदी यहां हीरासर इलाके में गुजरात के पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे. प्रधानमंत्री के राजस्थान दौरे से पहले नया विवाद खड़ा हो गया है। जिसमें सीएम अशोक गहलोत ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान मेरी मुख्यमंत्री के तौर पर अनदेखी की गई।

अशोक गहलोत का ट्वीट

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन समय को हटाने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, कि प्रधानमंत्री के दौरे के समय राज्य के मुख्यमंत्री का नाम संबोधन से हटाना वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है। सीकर और राजस्थान के युवाओं, किसानों की कुछ प्रमुख मांगे है। जिन्हें हम प्रधानमंत्री के समक्ष रखना चाहते है। जिनमें प्रमुख मांग सेना में अग्निवीर योजना को खत्म करके दौबारा से नियमित भर्ती करने का मुद्दा शामिल है।

ये भी पढ़ें: मशहूर पंजाबी गायक Surinder Shinda का निधन, लुधियाना के DMC अस्पताल में ली आखिरी सांस

पीएमओ से गहलोत को जवाब

वहीं, सीएम अशोक गहलोत के इस ट्वीट के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जवाब दिया गया। जिसमें कहा गया, कि मुख्यमंत्री गहलोत के दफ्तर से कहा गया, कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। जिसके बाद राजनीतिक चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें: सीरियस एक्सप्रेशन के चलते बुरी तरह ट्रोल हुईं Jaya Bachchan, जल्द आएंगी इस फिल्म में नजर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.