‘PM Modi के समर्थन से ताकत मिलती है,’ प्रधानमंत्री के PM Netanyahu से बात करने पर बोले इजरायली दूत
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इसी बीच मुंबई में इजरायल के महावाणिज्य दूत कोबी शोशानी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री और हमारे प्रधानमंत्री के बीच बातचीत बेहद महत्वपूर्ण है. यह दोनो देशों के दोस्ती और समर्थन को दिखाता है. कोबी शोशानी ने कहा कि जब पीएम मोदी जैसे नेता लोकतंत्र के अन्य नेताओं के साथ इजरायल को सपोर्ट करते हैं तो इससे हमें बहुत ताकत मिलती है.
वैश्विक लड़ाई में भारत का रुख इंमपोटेंट- शोशानी
कोबी शोशानी ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र औरअमेरिका सबसे पुराना लोकतंत्र हैं. उनका समर्थन हमें आगे क्या करना है इसके बारे में बहुत हिम्मत और विश्वास देगा. यह बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि आतंकवाद में आपको हर वक्त लड़ना पड़ता है. शोशानी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत का रुख इंमपोटेंट है. इजरायल की संप्रभुता पर हमला एक्सेप्टेबल नहीं है. इजराइल की महावाणिज्य दूत टैमी बेन हैम ने फिलिस्तीन के खिलाफ वार में भारत से मदद मांगी. उन्होंने भारत से मदद मांगते हुए मंगलवार को कहा कि यहूदी देश को दुनिया भर के समान विचारधारा वाले देशों और लोगों के समर्थन की आवश्यता है.
ये भी पढ़ें- घर में नहीं था खाने को दाना, फिर एक मौका और बदल गई जिंदगी, Hardik Pandya के हिम्मत की फिल्मी कहानी
भारत से मांगी मदद- टैमी बेन हैम
बेन हैम ने कहा कि इस आतंकी संगठन को नष्ट करने के लिए हम अपनी ओर से पूरी ताकत लगा देंगे, लेकिन हमें भारत के समर्थन की जरूरत है. हमें दुनिया भर के समान विचारधारा वाले देशों और लोगों के सपोर्ट की जरूरत है जो समझते हैं कि हमें आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने की जरुरत है. इजरायल-हमास के बीच जारी युद्ध को रोकने की कोशिशें भी जोर पकड़ रही है. इसी कड़ी में फिलिस्तीनी राजदूत अदनान अबु अलहैजा भारत से संकट को कम करने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- Shubman Gill के फैन हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज Abdullah Shafique, पहले शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.