Israel-Palestinian युद्ध पर PM Modi का बयान – आतंकी हमले से हैरान हूं
Israel-Palestine Tensions: इजराइल और हमास के बीच एक बार फिर युद्ध छिड़ गया है. फिलिस्तीनी चरमपंथी दल ने गाजा पट्टी से इजराइल पर एक के बाद एक कई मिसाइल हमला किया. इसी दौरान कथित तौर पर फिलिस्तीन से एक वीडियो सामने आया है. यहां पर हमास के चरमपंथी दल एक इजराइली महिला के अर्ध-नग्न शव को ट्रक में घुमा रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक में मृत महिला का शव है.
इजराइली में शवों को ओपेन ट्रक में कराया परेड
फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, इसमें देखा जा सकता है कि हमास-फिलिस्तीनी चरमपंथी एक ओपेन ट्रक पर एक इजरायली महिला का अर्ध-नग्न शव ले जा रहे हैं और शहर में परेड कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि चरमपंथी इजराइल पर हमला करने के बाद नागरिकों को बंधक बना रहे हैं और उनकी हत्या भी कर रहे हैं. हमले के दौरान मारे गए निर्दोष नागरिकों के शवों को चरमपंथी ओपेन ट्रकों में ले गए और उनकी परेड कराई.
ये भी पढ़ें- PM Modi ने Swaminathan को याद करते हुए लिखा ब्लॉग, कहा- उनके दिल में एक किसान बसता था
प्रधानमंत्री मोदी का बयान
बता दें कि फिलिस्तीनी चरमपंथी ग्रुप ने गाजा पट्टी से इजराइल पर शनिवार को मिसाइल हमला किया है. जिस वजह से युद्ध जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं.हमास ने दावा किया है कि उसने इजराइल के ऊपर 5000 रॉकेट्स दागे हैं. वहीं, इजराइल ने हमास के हमले के बाद गाजा पट्टी पर जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं और चेतावनी दी है कि हमास को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल हमास के हमले पर दुख जताया है. PM मोदी ने अपने बयान में कहा कि इजराइल में हुए आतंकी हमले से हैरान हूं. उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री साध्वी ज्योति पहुंची Bengal, TMC के आरोपों को बताया निराधार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.