नेता प्रतिपक्ष के लिए PM Modi का जागा प्रेम, प्रधानमंत्री बोले- आखिर अधीर रंजन को किनारे क्यों किया गया

0

PM Modi targets Adhir Ranjan Chowdhury: NDA सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘भगवान बहुत दयालु हैं और वे किसी ना किसी माध्यम से अपनी इच्छा की पूर्ति करता है. मैं इसे भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि ईश्वर विपक्ष को सुझाया और वे प्रस्ताव लेकर आए.’ उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से NDA और भाजपा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रचंड जीत के साथ वापस आएगी. पीएम मोदी ने अपने जवाब में सबसे पहले विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी को घेरा।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस से पूछा कि अधीर रंजन चौधरी को बुधवार को संसद में बोलने की अनुमति क्यों नहीं दी गई। उन्होंने कहा, ‘अधीर रंजन को किनारे क्यों किया गया, हो सकता है कि कोलकाता से कोई फोन आया हो।’

पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा कि 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी साहब के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया. शरद पवार ने तब डिबेट की. इस बार ऐसा क्या हो गया कि विपक्ष के इतने बड़े नेता अधीर जी को बोलने का मौका नहीं मिला? खैर कोई नहीं आज उनको मौका मिला. मैं नहीं जानता कि आखिर आपकी क्या मजबरी है, आपने क्यों अधीर बाबू को किनारे कर दिया।

ये भी पढ़ें: लोकसभा में पुराने साथियों पर दहाड़े Jyotiraditya Scindia कहा, 20 साल हो गए लेकिन ऐसा दृश्य नहीं…

अधीर के प्रति हमारी पूरी संवेदना 

पीएम मोदी ने कहा, ‘अधीर को बोलने तक का समय नहीं दिया गया. कांग्रेस बार-बार उनका अपमान करती है. कभी चुनाव के नाम पर उन्हें अस्थायी रूप से फ्लोर लीडर से हटा देती है. हम अधीर बाबू के प्रति पूरी संवेदना व्यक्त करते हैं.’ बता दें कि जब अविश्वास प्रस्ताव पर बहस शुरू हुई तो अधीर रंजन चौधरी की जगह कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भाषण दिया था. ऐसे में अब मोदी ने इसपर कांग्रेस को घेरा।

ये भी पढ़ें: सदन में सांसद अधीर रंजन चौधरी का PM पर हमला, लोकसभा रिकॉर्ड से हटाया गया बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.