गया में PM Modi की जोरदार हुंकार, पीएम के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

0

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में हैं, जहां उन्होनें एक रैली को संबोधित किया इसके कुछ देर बाद वह पूर्णिया में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का गया में मंच पर जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पीएम मोदे को गमछा देकर उनका सम्मान किया। अश्विनी चौबे ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया, इस दौरान पीएम मोदी ने अश्विनी चौबे को अपने पास बिठाकर उनसे बातचीत की पीएम मोदी ने जैसे ही अपने भाषण की शुरुआत की लोग उनके समर्थन में जोरदार नारेबाजी करने लगे।

पीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना 

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी और कांग्रेस ने अपना राजनीतिक स्वार्थ साधा पिछड़ों को सम्मानजनक जीवन एनडीए ने दिया है। अगले पांच सालों तक मोदी का गारंटी कार्ड फिक्स हो गया है गरीबों के लिए 3 करोड़ घर बनाए जाएंगे ये मोदी की गारंटी है। 70 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त इलाज मिलेगा। किसान सम्मान निधि आगे भी इसी तरह जारी रहेगा ये मोदी की गारंटी है।

महिला समूहों को 40 हजार करोड़ रुपये मिले हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तो महिला स्वयं सहायता समूहों को 150 करोड़ रुपये से भी कम मदद दी जाती थी। एनडीए सरकार के 10 साल में इन्हीं महिला समूहों को 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा दिए जा चुके हैं। इन बीते 10 सालों में ऐसा क्रांति आई है, जिसकी उतनी चर्चा नहीं होती। ये क्रांति देश के महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा की गई है पिछले 10 साल में 10 करोड़ महिलाएं SHGs से जुड़ी हैं, बिहार में ही सवा करोड़ बहनें इन समूहों से जुड़ी हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि अब अगले 5 वर्षों के लिए मोदी का गारंटी कार्ड अपडेट हो चुका है। गरीबों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन मिलेगा 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा, ये मोदी की गारंटी है। किसान सम्मान निधि आगे भी जारी रहेगी, ये मोदी की गारंटी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- इलेक्टोरल बॉन्ड पर राहुल गाँधी ने पीएम मोदी को घेरा, कही सबसे बड़ी बात

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.