चुनाव से पहले Madhya Pradesh और Chhattisgarh को PM Modi की सौगात, 50,700 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

0

PM Modi In Madhya Pradesh: पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 14 सितंबर को चुनावी राज्यों मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी यहां के नागरिकों को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। PMO की और से कहा गया है, कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश के बीना में एक कार्यक्रम में 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आम लोगों के लिए आधारशिला रखेंगे। इसमें बीना रिफाइनरी में एक पेट्रोकेमिकल कॉमप्लेक्स और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री लगभग 6,350 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण रेल परियोजना के शुभारंभ के लिए छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे।

एक लाख स्किल सेल कार्ड करेंगे जारी

PMO की ओऱ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में ‘विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र’ और रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क की नई आधारशिला का शिलान्यास करेंगे। जबकि इंदौर में 2 आईटी पार्क और प्रदेशभर में 6 नए औद्योगिक पार्कों की आधारशिला रखेंगे।  कार्यक्रम के दौरान पीएम छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे, इसके साथ ही एक लाख स्किल सेल परामर्श कार्ड भी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लोगों को वितरित करेंगे।

ये भी पढ़ें-  बंद कमरे में अकेले देख सकते हैं PORN, Kerala High Court ने सुनाया बड़ा फैसला, माता-पिता को दी चेतवानी

दोनों राज्यों के दौरे का शेड्यूल

पीएम मोदी सुबह दिल्ली से रवाना होने के बाद सुबह 10:05 बजे भोपाल एयरपोर्ट आएंगे। इसके तुरंत बाद 10:10 बजे भोपाल से बीना के लिए होंगे रवाना। 11:05 पर  पीएम बीना पहुंचेंगे। 11:15 से 12:15 तक बिना रिफाइनरी प्रोजेक्ट के कार्यक्रम में होंगे शामिल। दोपहर 12:30 बजे बीना से भोपाल एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना। इसके बाद पीएम छत्तीसगढ़ जाने के लिए 13:30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर पहुचेंगे। वहीं दोपहर 14:45 बजे पीएम छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें- Asian Games: मेडल न जीतने पर भी खिलाड़ी होंगे मालामाल, हर प्रतिभागी को लखपति बनाएगी Odisha सरकार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

 

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.