PM Modi का चुनावी शंखनाद, राज्यों में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां, MP दौरे पर करेंगे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास

0

PM Modi: केंद्रीय चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों में चुनावों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)को चुनाव के पोस्टर व्बॉय बनाया गया हैं. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी इन पांच राज्यों में कुल मिलाकर 34 से 35 रैलियां कर सकते हैं. इसमें से मध्यप्रदेश में कुल 11 रैलियां, राजस्थान में 10 रैलियां, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में 6-6 रैलियां और मिजोरम में एक रैली को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी का एमपी दौरा

पीएमओ के मुताबिक वह शनिवार (21 अक्टूबर 2023) को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. वहां पर सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं स्कूल में एक बहुद्देश्यीय खेल परिसर का शिलान्यास करेंगे और इसका वार्षिक पुरस्कार विशिष्ट पूर्व छात्रों और शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वालों को प्रदान करेंगे. पीएम मोदी इस अवसर पर उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे.

ग्वालियर के तत्कालीन रजवाड़े ने 1897 में सिंधिया स्कूल की स्थापना की थी और यह ऐतिहासिक ग्वालियर किले के ऊपर स्थित है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सिंधिया राजघराने से आते हैं और वह मध्यप्रदेश के एक प्रमुख नेता हैं. 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Australia की जीत के दौरान कंगारुओं ने स्टेडियम में लगाए ‘Bharat Mata Ki Jai’ के नारे, देखें Video

पीएम मोदी ने विश्वास जताया

इससे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को विश्वास जताते हुए कहा था कि मध्यप्रदेश के मतदाता पिछले दो लोकसभा चुनावों के जैसे ही विधानसभा चुनाव में भी उन्हें पुरजोर समर्थन देंगे और डबल इंजन की सरकार चुनेंगे. राज्य के लोगों को संबोधित एक पत्र में, मोदी ने कहा कि उनका हमेशा मध्यप्रदेश के साथ विशेष लगाव रहा है और यही कारण है कि जनता ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को अभूतपूर्व जीत दिलाते हुए उन्हें असीमित स्नेह दिखाया था.

ये भी पढ़ें- Shashi Tharoor ने बताया Team India को जीत का फॉर्मूला, Hardik की चोट पर मैनेजमेंट को दी सलाह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.