MS Swaminathan: देश को हरित क्रांति का राह दिखाने वाले कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन ने 28 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामीनाथन को याद करते हुए ब्लॉग लिखा है. उन्होंने ब्लॉग में लिखा कि उनके योगदान को देश नहीं भुला सकता है. प्रधानमंत्री ने उन्हें किसानों का वैज्ञानिक बताया और कहा कि उनके योगदान की वजह से कृषि में हिंदुस्तान आत्मनिर्भर बन पाया. बता दें कि पीएम मोदी ने लिखा कि देश ने एक ऐसे दूरदर्शी व्यक्ति को खोया है, जिन्होंने भारत के कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन किए. साल 1943 में बंगाल में आए अकाल की वजह से स्वामीनाथन इतना ज्यादा दुखी हुए कि उन्होंने कृषि क्षेत्र में सुधार को लेकर कसम खाई.
स्वामीनाथन के लिए प्रधानमंत्री ने लिखा ब्लॉग
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि बहुत छोटी उम्र में स्वामीनाथन डॉ. नॉर्मन बोरलॉग के संपर्क में आए और उनके काम को गहराई से समझा. उन्हें नौकरी के लिए अमेरिका से भी ऑफर आए. परंतु उन्होंने भारत में रहकर अपने देश के लिए काम करने के बारे में सोचा. प्रधानमंत्री मोदी लिखते हैं कि प्रो. स्वामीनाथन ने कई चुनौतियों का सामना किया. हिंदुस्तान 1960 के दशक की शुरुआत में अकाल से जूझ रहा था. इसी दौरान उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता और दूरदर्शिता ने कृषि सेक्टर के एक नए युग की शुरुआत की. जिसकी वजह से ही कृषि और गेहूं प्रजनन जैसे विशिष्ट क्षेत्रों में काम हुआ और फिर गेहूं का उत्पादन बढ़ा. उन्हें “भारतीय हरित क्रांति के जनक” की उपाधि मिली, जो बिल्कुल सही भी है.
ये भी पढ़ें- Hamas ने दागे Tel Aviv पर 5000 रॉकेट, Israel ने किया जंग ऐलान, नागरिकों को घर में रहने का हिदायत
स्वामीनाथन से मुलाकात का किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने अपने ब्लॉग लिखा कि जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, उस वक्त 2001 में उनसे मुलाकात हुई थी. उन्होंने आगे लिखा कि मैं उनसे 2016 में इंटरनेशनल एग्रो-बायोडाइवर्सिटी कांग्रेस में मिला. फिर अगले साल 2017 में मैंने उनके द्वारा लिखित दो-भाग वाली पुस्तक श्रृंखला लॉन्च की. बहुत से लोग उन्हें “कृषि वैज्ञानिक” कहते हैं यानी कृषि के एक वैज्ञानिक, परंतु मेरा मानना रहा है कि उनके व्यक्तित्व का विस्तार इससे कहीं ज्यादा था. वे एक सच्चे “किसान वैज्ञानिक” थे, यानी किसानों के वैज्ञानिक. उनके दिल में एक किसान बसता था.
ये भी पढ़ें- Akshay की ‘Mission Raniganj’ के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, क्या वीकेंड पर कर पाएगी कमाल?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.