23 सितंबर को PM Modi करेंगे अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा, वाराणसी को देंगे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात

0

PM Modi In Varanasi: भारत में क्रिकेट को धर्म के रुप में माना जाता है। भारत देश में विश्व स्तर के क्रिकेट मैदानों की संख्या सबसे अधिक है। लेकिन अब पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को एक और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी आगामी 23 सितंबर को वाराणसी का दौरा करेंगे। इस बीच पीएम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला भी रखेंगे। पीएम मोदी रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर में काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में भी भाग लेंगे। और इसके पश्चात, पूरे उत्तर प्रदेश में निर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे।

450 करोड़ की लागत से बनेगा स्टेडियम

प्रधानमंत्री कार्यालय की और से जारी बयान के अनुसार, वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम, जो पीएम का लोकसभा क्षेत्र भी है, आधुनिक, विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचे को विकसित करने के उनके दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक कदम होगा। बनारस के गांजरी, राजातालाब में बनने वाला यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Urvashi Rautela ने उड़ाया Systumm का मजाक, लिखा- प्लीज थोड़ा और दर्द लेके आओ परफॉरमेंस में…!

30,000 दर्शकों को बैठाने की क्षमता

ख़बरों के मुताबिक, इस स्टेडियम में लगभग 30,000 दर्शकों के बैठने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ खिलाड़ियों को अत्याधुनिक खेल सुविधाएं और बेहतर उपकरण भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। बनारस को भगवान शिव की नगरी माना जाता है, ऐसे में स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरणा लेती है, जिसमें अर्धचंद्राकार छत कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लडलाइट और घाट सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था के लिए डिज़ाइन विकसित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- KBC 15 के दौरान Amitabh Bachchan ने किए कई खुलासे, कहा- माता-पिता को साथ रखने की बनाई थी योजना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.