PM Modi करेंगे Varanasi Cricket Stadium का शिलान्यास, Sachin-Gavaskar समेत दिग्गज लेंगे हिस्सा

0

Varanasi Cricket Stadium: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के गंजारी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Varanasi Cricket Stadium) का शिलान्यास करने जा रहे हैं. इस दौरान महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर भी उत्तर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह के लिए वाराणसी पहुंच गए हैं. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सचिन तेंदुलकर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर वह लाल कुर्ते में नजर आए.

पीएम महिला रैली को भी संबोधित करेंगे

हाल ही में संसद में पारित हुए महिला आरक्षण बिल को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक महिला रैली को भी संबोधित करेंगे. उनका यह कार्यक्रम काफी अहम माना जा रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी शनिवार दोपहर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Varanasi Cricket Stadium) का शिलान्यास भी करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, पीएम दोपहर करीब 1.30 बजे स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे. बता दें कि सरकार इस प्रोजेक्ट पर 121 करोड़ रुपये खर्च कर रही है, जबकि बीसीसीआई इसके लिए 330 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. इस स्टेडियम की क्षमता 30,000 दर्शकों की होगी.

ये भी पढ़ें- Manipur में हिंसा के बाद आखिरकार राज्य में जगी उम्मीद, CM ने बहाल की इंटरनेट सेवा

क्रिकेट जगत की हस्तियां भी मौजूद रहेंगी

इस मौके पर कई क्रिकेट हस्तियां भी मौजूद रहेंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव, करसन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, मदनलाल, गुडप्पा विश्वनाथ के अलावा यूपी के खेल मंत्री गिरीश चंद्रा यादव आदि उपस्थित रहेंगे. इसके लिए भारत के पूर्व मुख्य कोच ने शनिवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ”वाराणसी आया हूं.” बता दें कि कानपुर और लखनऊ के बाद यह उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा.

ये भी पढ़ें- “ओ उग्रवादी.. ओ आतंकवादी…”, Ramesh Bidhuri के विवादित बयान पर गर्माई सियासत की भट्ठी, विपक्ष ने दागे गोले

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.