17 सितंबर को पीएम मोदी दिल्ली में करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास, कार्यक्रम के लिए दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 में एक नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को होने वाले द्वारका कार्यक्रम से पहले, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें उन्हें इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर के उद्घाटन के मद्देनजर विशेष यातायात व्यवस्था के बारे में सलाह दी गई। एडवाइजरी के अनुसार, NH-48 से निर्मल धाम नाला (UER-1) तक का मार्ग पूरे दिन प्रभावित रहेगा, इसलिए यात्रियों को UER-II (NH-48 से निर्मल धाम नाला) से बचने की सलाह दी जाती है।
पीएम मोदी का द्वारका कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 17 सितंबर को दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) के पहले चरण, विश्व स्तरीय ‘यशोभूमि’ को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही देश के पीएम राजधानी में द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 में एक नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे।
Traffic Advisory
In view of the inauguration of The India International Convention & Expo Centre (IICEC) by the Hon’ble PM Shri @narendramodi on 17.09.2023, special traffic arrangements will be effective. Please follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/qqO6iKH1NB
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 16, 2023
ये भी पढ़ें- “Kohli-Sehwag की तरह खेलता हूं”, Jyotiraditya Scindia ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना, कहा- CM नहीं बनना
क्या है? यशोभूमि
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया, कि देश में बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करना पीएम मोदी का दृष्टिकोण है। उन्होंने कहा, कि द्वारका में यशोभूमि के परिचालन से इस कवायद को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक के कुल परियोजना क्षेत्र और 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक के कुल निर्मित क्षेत्र के साथ यह दुनिया की सबसे बड़ी MICE (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां) सुविधाओं में अपनी जगह बनाएगा।
ये भी पढ़ें- बच्चों की तरह बीच मैदान मस्ती करते नजर आए Virat Kohli, वॉटर बॉय लुक में मचाया धमाल, देखें Video
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.