BSF Punjab Frontier का बड़ा ऐलान, 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे PM Modi, इन जगहों पर लगेगा Rozgar Mela

0

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (26 अगस्त) को बड़ा ऐलान किया. जहां खबर है कि पीएम मोदी सोमवार (28 अगस्त) को 51,000 से ज्यादा नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी घोषणा की गई. बता दें कि इससे पहले 22 जुलाई को पीएम ने 70 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे थे.

PM कार्यक्रम को करेंगे वर्चुअली संबोधित

सीमा सुरक्षा बल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी 28 अगस्त को पंजाब में नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने कहा कि नियुक्ति पत्र वितरण की आठवीं किस्त केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की उपस्थिति में जालंधर में निर्धारित की गई है. इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे.

PM बांट चुके हैं 70,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र

इससे पहले पीएम मोदी ने 22 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 70,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे थे. पीएम मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा था कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान जब देश विकास की राह पर चल रहा है. सरकारी कर्मचारी के रूप में काम करने का अवसर मिलना बहुत सम्मान की बात है. इस देश के लोगों ने भारत को एक देश बनाने का संकल्प लिया है.

ये भी पढ़ें- PM Modi At ISRO: पीएम मोदी ने ISRO पहुंचकर किए 3 बड़े ऐलान, 23 अगस्त को घोषित किया National Space Day

‘अगले 25 साल भारत के लिए बेहद अहम’

कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कहा था कि अगले 25 साल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. बता दें कि देशभर में 44 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस पहल का समर्थन करने वाले केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा भर्ती की जा रही है. रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है.

ये भी पढ़ें-  Asia Cup में Pakistan के सामने है Rohit Sharma की चुनौती, गेंदबाजों को डरा रहे हैं हिटमैन के ये आंकड़े

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.