Indian Army के साथ दिवाली मनाएंगे PM Modi, जम्मू-कश्मीर के सीमा पर भरेंगे जवानों में जोश

0

PM Modi On Diwali 2023: देश में होने हर त्योहार पर सेना के जवान घर नहीं आ पते है. वो लोग हमारी सुरक्षा के लिए सीमा पर पहरा देते हैं. जिसको देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल उनके साथ दिवाली का पूर्व मानते हैं. वहीं कयास लगाया जा रहा है कि इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे.

पहले भी सेना के साथ मनाया है दिवाली

बता दें कि हर साल दिवाली पीएम मोदी जवानों के साथ मनाते हैं. पिछले साल पीएम मोदी ने कारगिल में भारतीय सेना के संग दिवाली का उत्सव मनाया था. इसके अलावा उन्होंने साल 2021 में जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2020 में जैसलमेर में सेना के जवानों के साथ दीपों का पर्व मनाया था. बता दें कि इससे पहले साल 2019 और साल 2018 में भी सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.

ये भी पढ़ें- Sharad Pawar से मीटिंग कर दिल्ली पहुंचे Ajit Pawar, सियासी अटकलों के बीच हुई पारिवारिक मुलाकात

देशवासियों से पीएम मोदी ने की अपील?

बता दें कि पीएम मोदी ने दिवाली के मौके पर लोगों से विनिर्मित उत्पादों को खरीदने की अपील की. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि इस दिवाली आइए हम नमो ऐप पर #वोकल फॉर लोकल के साथ भारत की उद्यमशीलता तथा रचनात्मक भावना का जश्न मनाएं. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे उत्पाद खरीदें जो स्थानीय स्तर पर बनाए गए हों और फिर नमो ऐप पर उत्पाद या निर्माता के साथ एक सेल्फी साझा करें. अपने मित्रों और परिवार को इस कड़ी में शामिल होने और सकारात्मकता की भावना फैलाने का आह्वान करें.

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता Jaya Prada पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, गैर जमानती अरेस्ट वारंट जारी, कोर्ट में होगी पेशी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.