छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए उतरेंगे PM Modi, केन्द्रीय मंत्री समेत सामने आई 40 प्रचारकों की सूची

0

Assembly Election: छत्तीसगढ़ में चुनावी रणभूमि में प्रचार करने के लिए बीजेपी अपने स्टार प्रचारक उतारने जा रही है.बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की हैं. जिनमें प्रधानमंत्री मोदी सहित योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए है .कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के लिए बीजेपी की इस सूची में 40 दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है .

नबम्बर में चुनाव, 3 दिसंबर में नतीजे

अगले महीने पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने है.इन राज्यों में चुनावों की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग कर चुका है. आयोग के अनुसार 7 नवंबर को मिजोरम में, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को, छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को, राजस्थान में 25 नवंबर को और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग कराई जायेगी. इसी के साथ विभिन्न राजनैतिक पार्टियां भी अपनी तैयारियां कर रही हैं. चुनावों के परिणाम 3 दिसंबर को आयेंगे.

ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बंगला खिलाड़ियों को दिया डेट का ऑफर, तोहफे में मांगी Team India की हार

बीजेपी ने जारी किया 40 स्टार प्रचारकों की सूची

ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा सीटों की कुल संख्या 90 हैं.बीजेपी ने अभी तक 86 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.चुनावों में बीजेपी का माहौल बनाने के लिए गुरुवार को 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी हुई है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों समेत 40 केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और अन्य दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. पार्टी के चुनाव प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान, विश्वेश्वर टुडू, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, रविशंकर प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सांसद सरोज पांडे, संग़ठन महामंत्री अजय जामवाल, सह प्रभारी नितिन नबीन, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद संतोष पांडे, गुरु बालदास साहेब, सांसद मनोज तिवारी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रामसेवक पैकरा, लता उसेंडी छत्तीसगढ़ में प्रचार करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: टीम इंडिया से भिड़ने के लिए Bangladesh तैयार, कप्तान Shakib की नजर इस बैटर के विकेट पर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.