BRICS Summit में पारंपरिक नृत्य से हुआ PM Modi का स्वागत, गूंजे ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
BRICS SUMMIT PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं. जहां ब्रिक्स बैठक में शामिल होने के लिए एयरपोर्ट पर अफ्रीकी नर्तकियों ने पारंपरिक नृत्य के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. भव्य स्वागत के बाद पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान प्रवासी भारतीयों के बीच ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे गूंजे, जिसका नजारा अपने आप में बेहद खास रहा. इस मौके पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के उपराष्ट्रपति पॉल शिपोकोसा मशातिले हवाई अड्डे पर मौजूद थे.
#WATCH | PM Modi arrives in Johannesburg for the 15th BRICS summit
The PM will attend BRICS Business Forum Leaders' Dialogue and dinner hosted by South African President Ramaphosa today. pic.twitter.com/RF3l9S6eec
— ANI (@ANI) August 22, 2023
अफ्रीका में PM Modi का ग्रैंड वेलकम
बता दें कि 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने पीएम मोदी को शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा था. जहां वैश्विक नेताओं का आगमन सुबह से शुरू है. ऐसे में जैसे ही पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीकी शहर जोहान्सबर्ग पहुंचे, विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने विस्तृत जानकारी दी.
उन्होंने कहा, “दक्षिण अफ्रीका के उप-राष्ट्रपति ने पीएम के आगमन पर उनकी अगवानी की. वहीं पीएम को यहां औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. ऐसे में उनका कार्यक्रम बहुत व्यस्त है क्योंकि वह ब्रिक्स बिजनेस फोरम में हिस्सा लेंगे.”
#WATCH | Johannesburg: PM Narendra Modi greets members of the Indian diaspora who have gathered here to welcome him.
The PM will attend BRICS Business Forum Leaders' Dialogue and dinner hosted by South African President Ramaphosa today. pic.twitter.com/Z1aPSCH5q8
— ANI (@ANI) August 22, 2023
ये भी पढ़ें- R Praggnanandhaa ने रचा इतिहास, World Cup के फाइनल में पहुंचने वाले बने दूसरे भारतीय, Rahul Gandhi ने दी बधाई
15वें ब्रिक्स मीटिंग में PM का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो देशों की यात्रा के पहले चरण की शुरुआत करते हुए जोहान्सबर्ग पहुंचे. जहां पीएम मोदी आज ब्रिक्स बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे. इससे पहले विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि भारत से एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी बिजनेस ट्रैक्स बैठकों में भाग लेने के लिए देश की यात्रा कर रहा है. ब्रिक्स बिजनेस लीडर्स फोरम संवाद आज सैंडटन कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है. इसके कार्यक्रम निदेशक दक्षिण अफ्रीका के व्यापार, उद्योग और प्रतिस्पर्धा मंत्री इब्राहिम पटेल हैं.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan पर दिल्ली आएंगी PM Modi की Pakistani बहन, 30 साल से बांध रही प्रधानमंत्री को राखी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.