PM Modi ने लाल किला के प्राचीर से राष्ट्र को किया आगाह कहा, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से रहे सावधान

0

Independence Day 2023: आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को लाल किला के प्राचीर से संबोधित किया हैं. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान बहुत सारी महत्वपूर्ण विषयों पर राष्ट्र को संबोधित किया। जिसमे मणिपुर हिंसा से लेकर सरकार के कामों की चर्चा की साथ ही विपक्ष पर पलटवार करते हुए पूववर्ती सरकारों पर भ्रष्टाचार, वंशवाद और अन्य मुद्दों पर घेरा है.

अर्थव्यवस्था को हमने मजबूत कियाप्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों का मेहनत रंग लाया है. जिस वजह आज भारत दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था बन गया हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भारत ऐसे ही नहीं विश्व गुरु बनने जा रहा है, उसके पीछे हमारे सरकार द्वारा किये गए काम है. आगे उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार नामक राक्षस देश को खोखला कर रहा था. जिसकी वजह से गरीबों के पास सरकार कोई भी लाभ नहीं पहुंच पता था. परंतु मै और मेरी सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म करके लोककल्याण के लिए नई नई योजनाएं बना रहे जिसकी वजह से देश में विकास का गंगा बाह रहा है. हमने दिन रात की लगन से देश के अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का काम किया है.

ये भी पढ़ें- पूर्व Big Boss प्रतिभागी Urfi Javed का चेहरा हुआ ख़राब, इंस्टाग्राम पर साझा किया तस्वीर

वंशवाद पर साधा निशाना 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के ऊपर निशाना साधा, उन्होंने विपक्ष के ऊपर देश में परिवारवाद फ़ैलाने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि देश को वंशवाद ने बुरी तरह से जकड लिया है, सिर्फ इस वजह से आम नागरिको का हक़ मारा जा रहा है.  प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पुर राष्ट्र को तीन चीज़ो से सावधान रहना है- पहला भ्रष्टाचार, दूसरा वंशवाद और तीसरा तुष्टिकरण।

ये भी पढ़ें- भारतीय Hockey का स्वर्णिम युग, पुरुष टीम ने जीता एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.