PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मौजूद थें. उन्होंने इस दौरान कई सारी परियोजनाओं का उद्घाटन किया. वहीं परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. वहीं वहां के स्थानीय नेता ने प्रधानमंत्री को राम लला की मूर्ति भेंट की. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल ने पीएम मोदी का स्वागत किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने 19,100 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
पीएम ने कल्याण सिंह को किया याद
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा “मैं बुलंदशहर समेत वेस्टर्न यूपी के सभी परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई देता हू. भाइयों और बहनों इस क्षेत्र ने तो देश को कल्याण सिंह जैसा सपूत दिया है, जिन्होंने राम काज और राष्ट्र काज दोनों के लिए अपना जीवन समर्पित किया. आज वो जहां हैं, अयोध्या धाम को देखकर बहुत आनंदित हो रहे होंगे. ये हमारा सौभाग्य है कि देश ने कल्याण सिंह जैसे और उनके जैसे अनेक लोगों का सपना पूरा किया है, लेकिन अभी भी सशक्त राष्ट्र निर्माण का, सच्चे सामाजिक न्याय का उनका स्वप्न पूरा करने के लिए हमें अपनी गति बढ़ानी है. इसके लिए हमें मिलकर काम करना है.”
ये भी पढ़ें:- Republic Day को लेकर राजधानी में बड़ी सुरक्षा, कमांडो के साथ स्वाट टीम तैनात
क्या बोले पीएम मोदी
वहीं पीएम मोदी ने आगे कहा “साथियों अयोध्या में मैंने रामलला के सानिध्य में कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा का काम संपूर्ण हुआ और अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नईं ऊंचाई देने का समय है. हमें देव से देश और राम से राष्ट्र के मार्ग को और प्रशस्त करना है. हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और लक्ष्य बड़ा हो तो उसके लिए हर साधन जुटाना होता है.”
ये भी पढ़ें:- Akshay Kumar और Tiger Shroff के फिल्म का टीज़र हुआ रिलीज, जानें किस रोल में नजर आए अभिनेता
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.