‘समय का पहिया घूम गया है…’ PM Modi ने वाराणसी में गिनाईं अपने कार्यकाल की उपलब्धियां

0

PM Modi Varanasi visit: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को दूसरे दिन काशी दौरे पर रहे. यहां उन्होंने उमरा स्थित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया. इस मंदिर को बनाने में 100 करोड़ रुपये की लागत आई. यह 20 साल में बनकर तैयार हुआ. इस दौरान पीएम ने मंदिर की दीवारों पर लिखे 4 हजार से ज्यादा श्लोक भी देखे. इस दौरान पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन में कुछ बड़ी बातें कहीं.

पीएम मोदी ने वाराणसी में क्या कहा?

स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि बाहरी आक्रमणकारियों ने भारत को कमजोर करने की कोशिश की, हमारे प्रतीकों को नष्ट करने की कोशिश की. आजादी के बाद इन प्रतीकों को दोबारा बनाना जरूरी हो गया. उन्होंने आगे कहा कि आजादी के बाद सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का विरोध हुआ. ये सोच हमारे देश में दशकों तक हावी रही.

समय का चक्र अब घूम गया- पीएम  

पीएम ने कहा कि समय का चक्र घूम गया है. देश अब लाल किले से आजादी का ऐलान करता है और विरासत पर गर्व करता है. आज काशी में विश्वनाथ धाम की भव्यता ने भारत की महिमा में एक और सितारा जोड़ दिया है. इसके साथ पीएम ने उज्जैन के महाकाल धाम की भी तारीफ करते हुए कहा कि यह धाम हमारी अमरता का प्रमाण दे रहा है. केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण हमारी प्रतिबद्धता को दर्शा रहा है. इसके अलावा बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट का निर्माण जारी है ताकि दुनिया भारत के बुद्ध के ज्ञान से परिचित हो सके.

ये भी पढ़ें-  कप्तानी छिनने के बाद Rohit Sharma को मिला Chahal का साथ, साथी क्रिकेटर ने पोस्ट की खास तस्वीर

राम मंदिर पर भी बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर कहा कि जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा भव्य राम मंदिर आपके सामने होगा. पीएम ने कहा कि संतों को साथ लेकर लोगों ने विकास और निर्माण के कई कीर्तिमान रचे हैं. उन्होंने खेल और योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की.

ये भी पढ़ें- आतंकी सरगना Dawood Ibrahim को जहर देकर मारने की कोशिश, पाकिस्तान के कराची में हड़कंप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.