PM Modi का जल्द होगा UAE में भव्य स्वागत, भारतीय प्रवासियों को करेंगे संबोधित

0

PM Modi UAE visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही फिर एक बार यूएई दौरा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी यूएई में प्रवासियों को संबोधित करेंगे. प्रवासियों के लिए ये मौका काफी खास होगा. दरअसल वह अपने प्रधानमंत्री को विदेशी जमीन पर सुन सकेंगे. इस दौरे को लेकर तारीख भी सामने आ गई है. प्रधानमंत्री फरवरी के महीने में यूएई का दौरा करेंगे (PM Modi UAE visit) और वहां प्रवासियों को संबोधित करेंगे.

इस महीने जायेंगे यूएई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को यूएई में प्रवासियों को संबोधित कर सकते हैं. खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 13 फरवरी की शाम यूएई के शेख जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम सबसे बड़ा सामुदायिक स्वागत हो सकता है. इसको लेकर अभी से योजनाएं बनाई जा रही है. बता दें प्रधानमंत्री मोदी यूएई में इंडियन डायस पोरा कम्युनिटी को संबोधित करेंगे. इसमें 350 से भी ज्यादा विभिन्न भारतीय समुदाय के नेता हिस्सा ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- चुनाव जीतने के बाद भी नहीं सुधरे Shakib Al Hasan, समर्थक को मारा थप्पड़, Video Viral

प्रधानमंत्री का सातवां यूएई दौरा

गौरतलब हो की ये पहली बार नही होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2015 में ही यूएई का पहला दौरा किया था. तब वह 34 साल के अंतराल के बाद पहली बार यूएई का दौरा करने वाले प्रधानमंत्री बने थे. फरवरी में उनकी होने वाली ये यात्रा सातवीं होगी. गौरतलब हो की प्रधानमंत्री के दौरे के बाद से दोनो देशों के बीच संबंध काफी अच्छा हुआ है. दोनो देशों के बीच कई तरह के समझौते भी हुए हैं, जिससे भारत को भी काफी फायदा हुआ है. प्रधानमंत्री के इस दौरे से भी काफी ज्यादा उम्मीद लगाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:- Ira Khan के मेंहदी सेरेमनी की तस्वीर हुई वायरल, इस कुल लुक में नजर आईं Aamir Khan की बेटी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.