पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सोनिया गांधी और शरद पवार को बताया……!
No Confidence Motion: संसद का पूरा मानसून सत्र हंगामें की भेंट चढ़ गया। विपक्ष ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव प्रधानमंत्री के संबोधन की मांग की। आज 10 अगस्त को पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में अपना भाषण दिया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के साथ ही विपक्ष पर हमला करना शुरू किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि यह सत्ता का फ्लोर टेस्ट नहीं। बल्कि विपक्ष का फ्लोर टेस्ट है. जब भी हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आता है. हम चुनावों में जनता के बीच जाते है. और जनता विपक्ष के लोगों को अस्वीकार कर देती है। हम आने वाले 2024 के चुनावों में भी पूर्ण बहुमत की सरकार करवाएंगे।
शरद पवार और सोनिया गांधी का जिक्र
प्रधानमंत्री ने कहा, कि 2018 में भी विपक्ष हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया था। लेकिन हमने 2014 से भी अधिक सीटों से जीत हासिल की थी। वर्ष 1999 में हमारी सरकार के विरूध्द अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए विपक्ष की संसद की कार्रवाई की शुरूआत शरद पवार ने की थी। वहीं 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के विरूध्द आए अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष की तरफ से कार्रवाई की शुरुआत सोनिया गांधी जी ने की थी। लेकिन इस बार आए अविश्वास प्रस्ताव की शुरूआत नेता प्रतिपक्ष अधीररंजन चौधरी ने ना करके अन्य संसद सदस्यों ने की. क्योंकि खुद कांग्रेस पार्टी अधीर रंजन चौधरी को अयोग्य नेता समझती है।
ये भी पढ़ें: बैगी ब्लू ब्लेज़र और ब्लैक ब्रैलेट में दिखीं Nora Fatehi, नेटिज़न्स ने ‘गरम मसाले’ से की तुलना
राहुल गांधी ने बनाया पीएम को निशाना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने 9 अगस्त को अपने संबोधन में कहा,- कि मणिपुर में सत्ता पर काबिज बीजेपी सरकार ने हिंदुस्तान की आत्मा को चोट पहुंचाई है। इसलिए अब इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। राहुल गांधी ने अपने संबोधन ने कहा, कि आपने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है। तीन महीनों से मणिपुर जल रहा है. और पीएम चुप्पी साधे हुए है।
ये भी पढ़ें: Prithvi Shaw ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, दूसरा दोहरा शतक जड़ ठोकी World Cup की दावेदारी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.