PM Modi: “पूरी दुनिया में आने वाला समय भारत का समय है”- पीएम मोदी

0

PM Modi: पीएम मोदी हमेशा से मुफ्त की रेवड़ी बांटने के खिलाफ रहे हैं। पीएम चाहते हैं कि नागरिकों का जीवन यापन सरकार के हस्तक्षेप पर निर्भर नहीं हो। इसलिए जब बीजेपी का शपथ पत्र जनता के सामने आया तो साफ हो गया कि मोदी सरकार विपक्षी गठबंधनो की तर्ज पर शार्ट टर्म प्लानिंग में नहीं चलना चाहती, बल्कि आने वाली पीढ़ी को 2047 तक विकसित भारत का तोहफा देना चाहती है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि तीन दशक पहले कॉलेज में राजनीति शास्त्र तो सिर्फ सब्सिडियरी में पढ़ा था, लेकिन चंद लाईनें अब भी याद हैं लिखा था कि जो अपने चुनावी घोषणापत्र में अगले चुनावों को ध्यान में रखते हुए वायदे करता है वो नेता होता है,लेकिन जो अपने घोषणा पत्र में अगली पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को लागू करता है उसे कहते हैं स्टेट्समैन बीजेपी का संकल्प पत्र साबित करता है कि पीएम मोदी वाकई एक स्टेट्समैन ही हैं।

2019 का बड़ा जनादेश विकास को बड़ी गति देने में सफल रहा

जनता के नाम लिखे इस खुले खत में पीएम ने अगले पांच सालों के लिए जनता का समर्थन तो मांगा ये कहते हुए मांगा कि 2014 का जन समर्थन पॉलिसी पैरालिसिस से बाहर निकाल कर बड़े बदलाव किए 2019 का बड़ा जनादेश विकास को बड़ी गति देने में सफल रहा। अब का जनादेश तमाम सुधारों को लागू कर 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने की दिशा में आगे बढेगा इसके लिए मोदी सरकार 24 घंटे काम करेगी और यही नरेंद्र मोदी की गारंटी है।

2014 में सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी ने कहा था मिनिमम गवर्नमेंट और मैक्सीमम गवर्नेंस पर उनकी सरकार काम करेगी। अब सत्ता में 10 साल पूरे हो रहे हैं और पीएम मोदी ने आम जनता की सरकार पर निर्भरता कम करने की कोशिशें लगातार जारी रखी है। चाहे वो किसी भी वर्ग या संप्रदाय के हों मोदी सरकार का पूरा ध्यान जनता के सशक्तिकरण के लिए है न कि सिर्फ उनके लिए बनी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए।

आने वाला समय भारत का समय है

पीएम चाहते हैं कि युवा, महिला, कस्बों, गावों में लोग खुद रोजगार करें और दूसरों को रोजगार देने के काबिल बने पीएम मोदी का संदेश यही है कि आम जनता के रोजमार्रा की जिंदगी और स्वरोजगार में सरकार का अभाव नही बल्कि उनका काम आसान करने में सरकार का प्रभाव झलके यानि पीएम मोदी का ऐजेंडा यही है कि आम नागरिकों को जीवन के हर पल में सरकार का हस्तक्षेप नजर नहीं आए अब जब पूरी दुनिया कहने लगी है कि आने वाला समय भारत का समय है और एक बेहतर कल के लिए भारत की भूमिका भी स्वीकार कर रही है। तभी तो पीएम ने अपने संदेश में लिखा है कि अब हमें और परिश्रम करना है और हमने नई सरकार के लिए 100 दिनों की कार्ययोजना भी तैयार कर ली है।

ये भी पढ़ें- Surya Tilak: अयोध्या में श्री रामलला का हुआ सूर्य तिलक, यहां देखें अद्भुत नजारा

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.