Uniform Civil Code पर PM Modi ने विपक्ष को घेरा, कहा- मुसलमानों को भड़काया जा रहा है

0

Uniform Civil Code: 2024 के लोकसभा चुनाव में अब बहुत कम दिन बचे हैं. ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने समान नागरिक संहिता को लेकर कई बड़ी बातें कहीं. जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. इसलिए आइए जानते हैं कि अगर ये कानून (Uniform Civil Code) 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले लागू हुआ तो देश में क्या बदलाव आएंगे.

UCC पर क्या बोले पीएम मोदी?

बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समान नागरिक संहिता पर बड़ी बात कही. इस दौरान उन्होंने बताया कि देश में दोहरी व्यवस्था कैसे चल सकती है. यहां मुस्लिम भाइयों को भड़काया जा रहा है. इस कानून से किसी को डरने की जरूरत नहीं है. हमारी सरकार तुष्टिकरण के बजाय संतोष के रास्ते पर चलती है. इसके अलावा पीएम ने कहा कि भारत के संविधान में भी नागरिकता को लेकर नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है. तो यह कैसे संभव हो सकता है कि एक ही सदन में एक पर अलग कानून और दूसरे पर अलग कानून लागू होगा. ऐसे में परिवार कहां से चल पाएगा?

आखिर क्या हैं इस कानून के नियम?

समान नागरिक संहिता जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, सभी के लिए समान नागरिकता और कानून. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 44 एकल नागरिकता की बात करता है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अनुच्छेद 44 धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य के नियम का पालन करता है. इसका मतलब यह है कि अब पूरे देश में सभी के लिए एक जैसा कानून लागू होगा. हर किसी के लिए, शादी से लेकर तलाक तक, विरासत में मिली ज़मीनों का बंटवारा और देश का कानून जो कुछ भी कहता है, वह सभी पर समान रूप से लागू होगा.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.