उपराष्ट्रपति की नकल से निराश PM Modi, Dhankhar से की फोन पर बात, बोले- मैं भी 20 साल से भुगत रहा
PM Modi Spoke To Dhankhar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण (PM Modi Spoke To Dhankhar) बताया है. उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह बात कही है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने फोन कर इस घटना पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि वह भी पिछले 20 साल से इस तरह का अपमान सह रहे हैं. इतना ही नहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस घटना को निराशाजनक बताया है.
धनखड़ की नकल से निराश PM
उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘पीएम मोदी से टेलीफोन पर बात हुई. उन्होंने पवित्र संसद परिसर में कुछ सांसदों के घृणित नाटक पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने मुझे बताया कि वह पिछले बीस सालों से इस तरह का अपमान सह रहे हैं.
उपराष्ट्रपति ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैंने उनसे (पीएम मोदी) कहा कि कुछ लोगों की हरकतें मुझे अपना कर्तव्य निभाने और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों को बनाए रखने से नहीं रोक सकतीं. कोई भी अपमान मुझे अपना रास्ता बदलने पर मजबूर नहीं कर सकता.
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का फोन आया और उन्होंने कल संसद के पवित्र परिसर में कुछ माननीय सांसदों द्वारा प्रदर्शित की गयी अपमानजनक नाटकीयता पर अत्यंत दुख व्यक्त किया। उन्होंने मुझे बताया कि वह पिछले बीस वर्षों से इस तरह के अपमान सहते आ रहे हैं, लेकिन देश के उपराष्ट्रपति…
— Vice President of India (@VPIndia) December 20, 2023
राष्ट्रपति द्रौपदी मुमू ने कहा- निराश हूं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘जिस तरह से हमारे सम्मानित उपराष्ट्रपति को संसद परिसर में अपमानित किया गया, उसे देखकर मुझे निराशा हुई. निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी बात कहने की आजादी होनी चाहिए, लेकिन उनकी अभिव्यक्ति गरिमा और मर्यादा के दायरे में ही होनी चाहिए. यह एक संसदीय परंपरा रही है जिस पर हमें गर्व है और भारत के लोग उनसे इसे बनाए रखने की उम्मीद करते हैं.’
Thank you Rashtrapati Ji for your kind words and the timely reminder that basic courtesies must always remain.
I am committed to upholding Constitutional principles till my last breath. No insults can prevent me from doing so. @rashtrapatibhvn https://t.co/Ta7O5Hx8eV
— Vice President of India (@VPIndia) December 20, 2023
ये भी पढ़ें- कौन हैं Sameer Rizvi? जिस पर Dhoni की CSK ने IPLनीलामी में लगाया 8 करोड़ से ज्यादा का दांव
निलंबन के बाद सांसद ने की मिमिक्री
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र से 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. ऐसे में विपक्षी सांसद 19 दिसंबर को संसद भवन के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल की, जिससे उपराष्ट्रपति नाराज हो गये. उन्होंने बाद में इसे शर्मनाक बताते हुए इसकी निंदा की. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक किसान और एक समुदाय का अपमान नहीं है, यह राज्यसभा के सभापति के पद का अपमान है… यह शर्मनाक है.
#WATCH | TMC MP Kalyan Banerjee mimics Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar in Parliament premises pic.twitter.com/naabLIzibY
— ANI (@ANI) December 19, 2023
ये भी पढ़ें- Lok Sabha से आज 49 विपक्षी सांसद निलंबित, शीतकालीन सत्र में निलंबित सासदों की संख्या पहुंची 141
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं