PM Modi Speech: लाल किले की प्राचीर से PM Modi की भविष्यवाणी, कहा- ‘अगले साल फिर आऊंगा’

0

Independence Day 2023: देशभर में आज (15 अगस्त) स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. भारत इस बार अपनी आजादी की 77वीं सालगिरह मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज दिल्ली में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. कोविड के डर को पीछे छोड़कर देशवासी आजादी का जश्न मनाने के लिए ऐतिहासिक लाल किले पर जुटे. इस समारोह के लिए करीब तीन हजार लोगों को विशेष निमंत्रण भेजा गया.

पीएम मोदी ने 7 बजे झंडा फहराया

प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन हर साल स्वतंत्रता दिवस समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण होता है. ऐसे में पीएम मोदी ने मंगलवार को सुबह 7 बजे झंडा फहराने के बाद लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस मौके पर समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए. 90 मिनट से अधिक के संबोधन में प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों से लेकर मणिपुर हिंसा का जिक्र किया. वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कई अहम घोषणाएं कीं और अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा.

ये भी पढ़ें- Gadar 2 में Sunny Deol के Dialogue से बौखलाए Pakistan ने की फिल्म बैन, लोगों में मचा हड़कंप, देखें Video

2024 में दोबारा झंडा फहराने को कहा

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा,  “यह देशवासियों का भरोसा है जो मुझे काम करने की शक्ति देता है. 2014  में मैंने देशवासियों से वादा किया था और मैंने उस वादे को यकीन में बदल दिया. ये बदलाव ही था जिसने मुझे 2019 में एक और मौका दिया. मैं देशवासियों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आपके सारे सपने पूरे करूंगा.”

पीएम ने आगे कहा, “आने वाले पांच साल 2047  के सपने को साकार करने का सबसे स्वर्णिम क्षण हैं. ऐसे में अगली बार फिर 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा. अगले 15 अगस्त को फिर आऊंगा क्योंकि मैं आपके (जनता) लिए जीता हूं. आप मेरा परिवार हो, मुझसे आपका दुःख देखा नहीं जाता.”

ये भी पढ़ें- कौन हैं YouTuber Elvish Yadav? जिन्होंने तय किया Bigg Boss OTT-2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री से CHAMPION बनने का सफर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.