PM Modi Speech: विपक्ष की भविष्यवाणी से खुश हुए पीएम मोदी, कहा- उनके मुंह में घी शक्कर….

0

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने बुधवार को लोकसभा में भाषण के दौरान लगातार 10 साल सत्ता में रखने और तीसरी बार भी मौका देने के लिए लोगों का आभार जताया। पीएम ने कहा कि 10 वर्ष की अखंड सेवा के बाद देश की जनता ने फिर आशीर्वाद दिया है, देश की जनता ने परफॉर्मेंस की राजनीति पर मुहर लगाई है और धर्म की राजनीति को नकारा है। 10 साल के बाद किसी एक सरकार की लगातार फिर से वापसी हुई है और मैं जानता हूं कि भारत के लोकतंत्र में 6 दशक बाद हुई, ये घटना असामान्य घटना है

उनके मुंह में घी शक्कर- पीएम मोदी 

जब से नतीजे आए तब से हमारे एक साथी की ओर से (हालांकि उनकी पार्टी उनका समर्थन नहीं कर रही थी) बार-बार ढोल पीटा गया था कि एक तिहाई सरकार इससे बड़ा सत्य क्या हो सकता है कि हमारे 10 साल हुए हैं, 20 और बाकी हैं एक तिहाई हुआ है, दो तिहाई और बाकी है और इसलिए उनकी इस भविष्यवाणी के लिए उनके मुंह में घी शक्कर। लोकसभा में जब हमारी सरकार की तरफ से कहा गया कि हम 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाएंगे तो मैं हैरान हूं कि जो आज संविधान की प्रति लेकर घूमते रहते हैं, दुनिया में लहराते रहते हैं, उन्होंने विरोध किया था कि 26 जनवरी तो है, फिर संविधान दिवस क्यों लाए?

इसलिए वो मैदान छोड़कर भाग गए- पीएम मोदी  

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आपकी (कांग्रेस की) वेदना मैं समझ सकता हूं, 140 करोड़ देशवासियों ने जो निर्णय दिया है, जो जनादेश दिया है, उसे ये पचा नहीं पा रहे हैं। कल उनकी सारी हरकतें फेल हो गईं, तो आज उनका वो लड़ाई लड़ने का हौसला भी नहीं था, इसलिए वो मैदान छोड़कर भाग गए देश देख रहा है झूठ फैलाने वालों की सत्य सुनने की ताकत भी नहीं होती है।

ये भी पढ़ें- Free Electricity For Farmers: इस राज्य में किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली, तुरंत करें पंजीकरण

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.