PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह के वक्त नाहन और दोपहर के वक्त मंडी में जनसभा को संबोधित किया। मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत को बंपर जीत दिलाने का आग्रह किया प्रधानमंत्री ने कहा कि बहन कंगना को जीत दिलवाकर संसद मे भेजना है, क्योंकि वह आने वाले वक्त में जनता की आवाज बनेंगी और अपना पूरा जीवन मंडी के विकास के लिए खपा देंगी उन्होंने कहा कि कंगना रनौत की जीत का बंपर रिकॉर्ड जनता को बनाना है।
सुक्खू सरकार पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के समर्थन के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव में भी जनता से सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शिकंजे से प्रदेश को निकालने के लिए जनता का साथ जरूरी है उन्होंने लाहौल स्पीति से बीजेपी से प्रत्याशी रवि ठाकुर के साथ अन्य पांच बीजेपी प्रत्याशियों के जीत के लिए जनता से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि जनता के वोट की ताकत बहुत बड़ी है। यह ताकत बड़ा बदलाव ला सकती है।
कांग्रेस राम मंदिर का विरोध कर रही है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के देवी-देवता आशीर्वाद दे रहे हैं और कांग्रेस राम मंदिर का विरोध कर रही है उन्होंने कहा कि जनता की वोट की ताकत की वजह से ही राम मंदिर बना। आर्टिकल 370 निष्प्रभावी हुआ और सीएए (CAA) आया। इसके साथ ही फौजियों को OROP मिल सका। उन्होंने कहा कि जनता की वोट की ताकत की वजह से ही भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का काम भी सरकार ने किया।
कंगना रनौत के समर्थन में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संबोधन में कंगना रनौत की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि कंगना रनौत हजारों युवाओं की आशाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं कंगना रनौत ने पूरे विश्व में अपने दम पर अपना नाम बनाया और कांग्रेस ऐसी ही बेटियों के विरोध में है। कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस के नेताओं ने जो टिप्पणी की वह बेहद अभद्र टिप्पणी थी। यह दु:ख की बात है कि अब तक कांग्रेस ने इसके लिए माफी भी नहीं मांगी है उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवियों की भूमि है और यहां बेटियों का अपमान कांग्रेस के नेताओं ने किया उन्होंने कहा कि हम 21वीं सदी में हैं, लेकिन कांग्रेस 19वीं सदी की तरफ बढ़ रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार बेटी विरोधी है और कांग्रेस पार्टी महिला विरोधी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।