प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान में हुंकार, ‘आप सरकार बदलिए, मैं राजस्थान की किस्मत बदलूंगा’
Prime Minister In Rajasthan: राजस्थान में चुनावी मौसम गर्म हो रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के सीकर में गए थे. वहा उन्होंने किसानों के एक सम्मलेन को सम्बोधित किया. उन्होंने आज प्रधानमंत्री प्रणाम और किसान समृद्धि योजना की शुरुआत की इसके अलावा उन्होंने किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं क़िस्त हस्तांतरित की. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सीकर में बीजेपी के एक रैली को सम्बोधित किया. राजस्थान की गहलोत के नेतृत्व वाले सरकार को अलग अलग मुद्दों पर खूब आड़े हाथो लिया. प्रधानमंत्री ने कहा की जबसे यहाँ कांग्रेस की सरकार बानी है केंद्र की योजनाओ के राह में रोड़े अटका रही है. राजस्थान के लोगों से पीएम मोदी ने अपील की आप सरकार बदलिए, मेरी गारंटी है राजस्थान का किस्मत भी चमकेगा.
जो खुली लाल डायरी निपट जायेंगे अच्छे-अच्छे
प्रधानमंत्री ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार का मतलब झूठ का बाजार और लूट की दुकान. लूट का नया प्रोडक्ट है लाल डायरी. लोगो को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा चाहे कांग्रेस सरकार जितना भी जोर लगा ले लेकिन लाल डायरी आने वाले चुनाव में कांग्रेस का बती गुल करेगी. कांग्रेस की भीतरी लड़ाई को भी प्रधानमंत्री ने आड़े हाथो लेते हुए कहा की इस सरकार ने आपसी खीचतान में राजस्थान के विकास को रोकने और बर्बाद करने बहुत बड़ा हाथ है. निपट जायेंगे अच्छे-अच्छे जो खुल गयी ये लाल डायरी.
ये भी पढ़ें: PM Modi पर बरसे Rahul Gandhi, PFI-मुजाहिदीन से ‘INDIA’ गठबंधन की तुलना पर दिया करारा जवाब
नागरिकों की सुरक्षा पर निशाना साधा
प्रधानमंत्री ने नागरिको की सुरक्षा को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा। ये सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है, नागरिको के सुरक्षा और कानून-व्यवस्था सही से नहीं चला पा रही है. प्रधानमंत्री ने पेपरलीक के गठनो पर गौर फ़रमानते हुए कहा की सत्ता में बैठे लोग ही पेपरलीक का धंधा चला आहे है. युवाओं से जो भी सरकार खिलवाड़ करेगी उसको सरकार से हटाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: भारत का इकलौता सैनिक जिसका बना है मंदिर, चीनी सैनिक भी देते हैं सम्मान, जानें क्या है उनकी दिलचस्प कहानी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.