Telangana में PM Modi का KCR पर तीखा हमला, पूछा- क्या आप राजा हैं जो निर्णय लेंगे?
Telangana Elections: इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए तेलंगाना की सियासत में हलचल तेज हो गई है. इसी बीच तेलंगाना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को सत्तारूढ़ बीआरएस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव हैदराबाद नगर निगम चुनावों के बाद भाजपा का समर्थन लेने के लिए एनडीए में शामिल होना चाहते थे. परंतु हमने उनके ‘कर्मों’ के कारण इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया.
కేసీఆర్ నా కళ్లల్లోకి సూటిగా చూడలేకపోవడం వెనకున్న పూర్తి కథ ఇది.
జీహెచ్ఎంసీలో బీజేపీ మద్దతిచ్చినందుకు ప్రతిఫలంగా ఎన్డీయేలో చేరుతానన్న కేసీఆర్ అభ్యర్థనకు నేను అంగీకరించలేదు.
అలాగే తన తదనంతరం, పదవిని కేటీఆర్కు అప్పగించవద్దని హెచ్చరించాను. మనది ప్రజాస్వామ్యం, రాచరికం కాదు కదా! pic.twitter.com/347TbPLAwI
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2023
एनडीए में शामिल होना चाहते थे केसीआर- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यहां उपस्थित जनसमूह के सामने ऐसा राज बताने जा रहे हैं जो उन्होंने अब तककहीं नहीं बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा जब हैदराबाद नगर निगम चुनाव में 48 सीटें जीतीं थी, उस समय केसीआर को समर्थन की जरूरत थी. इस चुनाव से पहले केसीआर हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करते थे, परंतु अब वो ऐसा नहीं करते हैं. प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार केसीआर मुझसे मिलने दिल्ली आए. वहां पहुंच कर केसीआर ने मुझसे कहना शुरू किया कि देश आपके नेतृत्व में प्रगति कर रहा है. मैं भी एनडीए में शामिल होना चाहता हूं और उन्होंने मुझसे भी उन्हें समर्थन देने के लिए कहा. परंतु मैंने केसीआर से कहा कि उनके कार्यों के कारण मोदी उनके साथ नहीं जुड़ सकता है.
PM Shri @narendramodi dedicates & lays foundation stone of various projects in Nizamabad, Telangana. https://t.co/9wjlQsvKpE
— BJP (@BJP4India) October 3, 2023
ये भी पढ़ें- Kriti Sanon ने ब्लैक ड्रेस, लाइट मेकअप में कराया फोटोशूट, लोगों ने कहा- पटाखा लग रही हो
तेलंगाना के लोगों के साथ धोखा नहीं कर सकता हूं- पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री ने केसीआर पर हमला बोलते हुए कहा कि तेलंगाना के लोगों को बीजेपी धोखा नहीं दे सकती है. भाजपा एनडीए का नेतृत्व कर रही है और मैंने उन्हें एनडीए में प्रवेश से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि हैदराबाद निगम चुनाव में जो सीटें जीती, वहीं से तेलंगाना के भाग्य को बदलने की प्रक्रिया की शुरु हो गई हैं. दरअसल अक्सर ऐसा देखा जाता है की केसीआर पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होते है. इस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्ट लोग मेरे साथ कतार में नहीं बैठ सकते हैं. इसीलिए वो हमसे भाग रहे हैं, परंतु भाजपा अगर तेलंगाना के सत्ता में आती है तो केसीआर सरकार के भ्रष्टाचार का उजागर करेगी.
ये भी पढ़ें- आप भी चलाते हैं Smartphone तो हो जाइए Alert! इस्तेमाल से हो सकता है कई प्रकार की बीमारी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.