Swati Mishra का ‘Ram Aayenge’ बना PM Modi का पसंदीदा भजन, सोशल मीडिया पर किया ट्वीट
PM Modi Shared Ram Aayenge: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम आयोजित होने वाला है. जिसे लेकर हर किसी मन हर्ष और उल्लास से भरा हुआ है. पूरा देश इस दौरान राममय हो गया है. सभी देशवासियों को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच हर घर में स्वाती मिश्रा का भजन “राम आएंगे..” लोगों के बीच काफी सुना जा रहा है. बुधवार को पीएम मोदी ने भी इस गाने को अपने सोशल मीडिया (PM Modi Shared Ram Aayenge) अकाउंट एक्स पर शेयर किया.
‘राम आएंगे..’ पर क्या बोले PM Modi
बता दें कि बिहार के छपरा की स्वाति मिश्रा का भजन ‘राम आएंगे..’ लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. इस गाने की लोकप्रियता इस हद तक है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस गाने की तारीफ की है. उन्होंने इस गाने का वीडियो लिंक अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया है. उन्होंने इस भजन को यूट्यूब पर शेयर किया और कहा, “स्वाति मिश्रा का यह भजन लोगों में भक्ति और उत्साह जगाता है.”
श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है…#ShriRamBhajanhttps://t.co/g2u1RhPpqO
— Narendra Modi (@narendramodi) January 3, 2024
ये भी पढ़ें- BJP-Shiv Sena और NCP एकजुट, मिलकर लड़ेंगे 2024 लोकसभा चुनाव! जल्द होगी तीनों दल की बैठक
गाने से मिली स्वाती मिश्रा को पहचान
गौरतलब है कि आज स्वाति मिश्रा को भगवान राम के भजन गाकर देश के हर घर में एक नई पहचान मिली है. फिलहाल स्वाति मुंबई में रहकर म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी प्रतिभा के साथ सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं. इस दौरान उनके राम भजन गाने के वायरल होने के बाद उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से राम भजन वायरल कर लोगों के बीच भक्तिमय माहौल बनाने की अपील की है. इस गाने से लोग भावनात्मक तौर पर जुड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- “मर्द नहीं Munavwar”, बिग बॉस 17 से बाहर निकाले जाने पर फूटा अनुराग का गुस्सा, पढ़ें पूरी खबर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.