“देश की आजादी में वकीलों का सबसे बड़ा योगदान”, International Lawyers Conference में बोले PM Modi

0

International Lawyers Conference 2023: राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आज बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वकील सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से वकील और जज मौजूद थे. जहां पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सम्मेलन में देश की आजादी से लेकर कई अन्य मौकों पर वकीलों द्वारा निभाई गई अहम भूमिका का जिक्र किया.

देश में वकीलों का सबसे बड़ा योगदान

अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन-2023 को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश को आजाद कराने में वकीलों ने अहम भूमिका निभाई. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ-साथ हमारे पहले राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू भी वकील थे. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर भी एक वकील थे.

इस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही पीएम ने महिला आरक्षण बिल का भी जिक्र करते हुए कहा कि हमने देश की महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का कानून पास किया है. उन्होंने कहा, “देश में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ने वाला है.” इसके अलावा पीएम ने चंद्रयान-3 की सफलता का भी जिक्र करते हुए कहा कि भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के करीब पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है और यह हमारे लिए गर्व का क्षण है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan में मोदी सरकार पर गरजे Rahul Gandhi, कहा- अंत में बदला विशेष सत्र का मुद्दा

आयोजन 24 सितंबर तक चलेगा

बता दें कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित यह अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन आज से शुरू हो गया है. यह आयोजन कल यानी 24 सितंबर तक जारी रहेगा. इसमें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूर्ण के साथ सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना जैसे गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हैं. इस कार्यक्रम में कई कानूनी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और इससे कानूनी मामलों की समझ को भी बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Pakistan ने UNGA में अलापा कश्मीर का राग, भारत बोला- आतंकियों को पनाह देने वाला देश, कुछ न बोले

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.