Chhattisgarh में विपक्ष पर गरजे PM Modi, कहा- नए हथकंडे अपना रहा विपक्ष, झांसे में न आएं

0

PM Modi: आगामी विधानसभा चुनाव से छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. जहां एक तरफ कांग्रेस सत्ता में बने रहने तो भाजपा सत्ता में वापस आने के लिए खूब जोर लगा रहे हैं. इसी बीच बिलासपुर में जनसभा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की तरफ से आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए शंखनांद कर फूंक दिया है. अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर स्थानीय मुद्दों को लेकर प्रहार किया. इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने (PM Modi) कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर महिला आरक्षण बिल के मुद्दे पर साथ नहीं देने को लेकर निशाना साधा.

प्रधानमंत्री महिला आरक्षण बिल को लेकर जनता के बीच पहुंचे

दरअसल पीएम मोदी ने बिलासपुर रैली में अपने संबोधन के दौरान कहा कि मेरे परिवारजनों, मैंने ने आपको दी हुई एक और गारंटी पूरी कर दी है. उन्होंने आगे कहा कि अब विधानसभा और लोकसभा में माताओं-बहनों के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित हो जाएंगी. अब नारी शक्ति वंदन अधिनियम भाजपा सरकार में सच्चाई बन चुका है. आप सभी को बता दू कि आदिवासी समाज से आने वाली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने बिल पर कल ही हस्ताक्षर करके अब उसको कानून भी बना दिया है.

ये भी पढ़ें- MP में शिवराज सरकार पर दहाड़े Rahul Gandhi, कहा- जहां जाते हैं, नफरत फैलाते हैं

विपक्ष पर प्रधानमंत्री ने किया तीखा प्रहार

इस दौरान प्रधानमंत्री (PM Modi) ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि आपको मालूम है, न चाहते हुए भी उनको संसद में समर्थन क्यों करना पड़ा. आप सभी माताएं-बहनें में जो एकता और जागरूकता आई है, इससे वो डर गए थे. पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस और ‘INDIA’ गठबंधन को घेरते हुए कहा कि विपक्ष को लगता है कि अब माता-बहनें मोदी को ही आशीर्वाद देंगी. इसिलए अब वो लोग नया-नया पैतरा आजमा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 30 सालों से यह बिल लटका हुआ था. इस दौरान कई सरकारें आईं और काम नहीं किया और जब मोदी ने कर दिया है तो पूरा विपक्ष गुस्से से भरे हुआ है.

ये भी पढ़ें- Scotland में भारतीय उच्चायुक्त को Gurudwara में जाने से रोका, BJP नेता ने की घटना की निंदा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.