Madhya Pradesh में Congress पर गरजे PM Modi, कहा- प्रदेश को बना दिया है बीमारू राज्य

0

PM Modi Madhya Pradesh visit: इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उससे पहले प्रदेश की सियासत गरमा गई है. नेताओं में जुबानी जंग तेज हो चूका है, सभी राजनीतिक दल और उनके प्रत्याशी जीत के लिए खूब जोर लगा रहे हैं. इसी बीच आज सूबे की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के महाकुंभ को संबोधित किया है.

वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी युवाओं ने कांग्रेस का कार्यकाल नहीं देखा है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के शासन की पहचान कुनीति, कुशासन और करोड़ों का भष्टाचार की थी. मध्य प्रदेश में कांग्रेस का शासन स्वतंत्रता के बाद सालों तक रहा, परंतु साधन-संपन्न मध्य प्रदेश को कांग्रेस ने बीमारू प्रदेश बना दिया.

जीवन मुश्किल में रखने वाली पार्टी है कांग्रेस- पीएम मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जंग लगा हुआ वो लोहा है जो बारिश में रखा रखा बेकार हो चुका है. भारत को विकसित करने वाले सभी योजनाओं का आलोचना और विरोध करती है. आगे उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि डिजिटल इंडिया का कांग्रेस ने विरोध किया. परंतु यूपीआई का कमाल पूरा विश्व देख रहा है, जिससे कांग्रेस को दिक्कत हो रहा है.

उन्होंने सरकार के कामों को बताते हुए कहा कि आज हिंदुस्तान में नए हाईवे, एक्सप्रेसवे और सड़कों का जाल बिछ रहा है, जिससे कांग्रेस को परेशानी हो रही है. दरअसल प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद युवाओं से कहा कि आप सभी अपने दादा-दादी, नाना-नानी से जरूर पूछिएगा उनको दिक्कत देने वाली कौन सी पार्टी है?

ये भी पढ़ें- इंस्पेक्टर बनने का सपना देख कैसे कुछ और बन गईं Sapna Choudhary, जानिए कैसा रहा डांसर का सफर?

कांग्रेस सरकार ने कोई काम नहीं किया- प्रधानमंत्री

दरअसल पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया है. अगर कांग्रेस पार्टी ने काम किया होता तो मुझे करोड़ों टॉयलेट नहीं बनवाने पड़ते. देश की माताओं-बहनों को अपना कोई भी काम करने लिए अंधेरे का इंतजार नहीं करना पड़ता. वो काम भी मुझे करना पड़ा, क्योंकि मुझसे इस देश की माताओं की दुःख देखी नहीं जा रही थी. आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने देश की करोड़ो महिलाओं का बैंक खाता खुलवाया, कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को बैंकों से दूर रखा.

ये भी पढ़ें- सामने आई Rashmika Mandanna की फिल्म Animal की पहली झलक, जानिए कौन-सा किरदार निभा रही हैं एक्ट्रेस?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.