प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM Modi ने जारी किया डाक टिकट, जाने क्या है इसकी खासियत

0

PM Modi: 22 तारीख को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है. इस कार्यक्रम से पहले कई तरह की तैयारियां चल रही हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को राम मंदिर, भगवान हनुमान, भगवान गणेश, केवटराज, जटायु, और मां शबरी पर कुल छह डाक टिकट जारी किया. ये सभी डाक टिकट हमे भगवान राम और भारतीय संस्कृति के बारे में बताएगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने डाक टिकट की एक पुस्तक का भी विमोचन किया.

डाक टिकट में क्या है खास

बता दें ये डाक टिकट राम मंदिर पर आधारित है, डाक टिकट में सूर्य, सरयू नदी और अयोध्या के आस पास की चीजों को दर्शाया गया है. जहां एक और पूरा विश्व भगवान राम और माता सीता की गौरव गाथा गाता है तो वहीं इस टिकट से हमे उसी की जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही इस डाक टिकट पर रामायण की चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’ को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें:- क्या Vidya Balan सच में हैं प्रेगनेंट? एक्ट्रेस ने खुद ही बताई पूरी सच्चाई

21 राष्ट्रों के लिए जारी किए गए हैं डाक टिकट

वहीं बता दें ये डाक टिकट राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी पर जारी किया गया है. ये टिकट आने वाली और आज की पीढ़ी के लिए काफी फायदेमंद होगी, इसके ज़रिए हमे भगवान राम के बारे में पता चलेगा. गौरतलब हो की ये टिकट अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र समेत कुल 21 राष्ट्रों के लिए जारी किए गए हैं. वहीं इस टिकट की खास बात ये भी है कि ये हमे महर्षि वाल्मीकि के वचनों के बारे में भी जानकारी देगा.

ये भी पढ़ें:- Bharat Jodo Nyay Yatra पर असम पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, अधिकारियों ने बताई ये वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.